Aadhaar PVC Card: एटीएम की तरह आकर्षक बन सकता है आपका आधार कार्ड, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर

क्या आप भी डेबिट, क्रेडिट कार्ड की तरह दिखने वाला आकर्षक आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाना चाहते हैं? आज हर सरकारी और निजी कामों को पूरा करने में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है.

2517204.html" title="Gay Wedding: भारतीय गे विवाह में दो दूल्हों की डबल बारात का वीडियो वायरल, पंजाबी बोलियों का देखें मजेदार क्लिप">Gay Wedding: भारतीय गे विवाह में दो दूल्हों की डबल बारात का वीडियो वायरल, पंजाबी बोलियों का देखें मजेदार क्लिप
  • बोतल से दूध पी रहे सफेद टाइगर का क्यूट वीडियो हुआ वायरल, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा (Watch Viral Video)
  • Amazing! पानी में डांस करता दिखा हंसों का जोड़ा, रोमांटिक अंदाज देख अपना दिल हार जाएंगे आप (Watch Viral Video)
  • Close
    Search

    Aadhaar PVC Card: एटीएम की तरह आकर्षक बन सकता है आपका आधार कार्ड, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर

    क्या आप भी डेबिट, क्रेडिट कार्ड की तरह दिखने वाला आकर्षक आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाना चाहते हैं? आज हर सरकारी और निजी कामों को पूरा करने में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है.

    जरुरी जानकारी Dinesh Dubey|
    Aadhaar PVC Card: एटीएम की तरह आकर्षक बन सकता है आपका आधार कार्ड, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर
    आधार पीवीसी कार्ड (Photo Credits: PTI)

    Aadhaar PVC Card: क्या आप भी डेबिट, क्रेडिट कार्ड की तरह दिखने वाला आकर्षक आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाना चाहते हैं? आज हर सरकारी और निजी कामों को पूरा करने में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है. आधार कार्ड एक प्रमुख दस्तावेज के तौर पर इसलिए माना जाता है, क्योकि इसमें व्यक्ति की सपूर्ण जानकारियां मौजूद होती है. इसलिए आधार कार्ड में मौजूद हर चीज शत प्रतिशत सही होना आवश्यक है. ऐसा नहीं होने पर आपको परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. Aadhaar Enrolment ID: क्या खो गई है आपकी आधार नामांकन आईडी? सिर्फ इन 4 स्टेप्स में पाएं वापस

    आधार पीवीसी कार्ड कुछ एटीएम (ATM) जैसा ही दिखता है. इससे उन लोगों को ज्यादा सहूलियत होगी, जो लोग अपने साथ आईडी के तौर पर आधार को हमेशा रखते है. इसके आकार और बनावट के चलते यह जेब और पर्स में आसानी से रखा जा सकता है. साथ ही इसमें सिक्योर क्यूआर कोड (Secure QR code) भी होता है, जो इसे सुरक्षित बनाता है. आप घर बैठे यूआईडीएआई (UIDAI) के जरिये अपने परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड बनवा सकते हैं.

    आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें-

    स्टेप 1- यूआईडीएआई के आधिकारिक पोर्टल (uidai.gov.in) पर जाएं और विकल्प 'My Aadhaar Section' पर क्लिक करें.

    स्टेप 2- अब 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें.

    स्टेप 3- अपने 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आइडी या 28 अंक की EID दर्ज करें.

    स्टेप 4- इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को दर्ज करें.

    स्टेप 5- इसके बाद 'Send OTP' पर क्लिक करें.

    स्टेप 6- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) मिलेगा जिसे आपको अगले पेज पर प्रमाणित (Authenticate) करना होगा.

    स्टेप 7- प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.

    स्टेप 8- अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो ‘My Mobile Number is Not Registered’ विकल्प चुने.

    स्टेप 9- वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करें, अब आपको ‘Send OTP’ पर क्लिक करना है.

    स्टेप 10- ओटीपी सबमिट होने के बाद पीवीसी आधार कार्ड की प्रीव्यू कॉपी आपको दिखाई देगी. इसके बाद 50 रुपये का भुगतान करने पर आपका ऑर्डर हो जाएगा.

    उल्लेखनीय है कि पहले से आधार कार्ड बनवा चुका कोई भी व्यक्ति यह पीवीसी कार्ड बनवा सकता है. जबकि इसके लिए 50 रुपये का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना पड़ेगा.

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot
    Close
    Latestly whatsapp channel