
जयपुर (राजस्थान), 12 जून: गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान में सवार एक नवविवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवती राजस्थान के बालोतरा जिले में अपने घर से निकलने से पहले अपने परिवार के सदस्यों से मिल रही है. रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया 171 फ्लाइट में राजस्थान के करीब दस यात्री सवार थे. इन यात्रियों में कथित तौर पर उदयपुर के चार और नवविवाहिता बालोतरा की रहने वाली थी. यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना में विमान में राजस्थान के 11 लोग सवार थे
खुशबू कंवर, जो बालोतरा जिले के अराबा दुदावता गांव के मदन सिंह राजपुरोहित की बेटी हैं, विमान में सवार थीं. उनकी शादी इसी साल जनवरी में विपुल सिंह राजपुरोहित से हुई थी, जो लंदन में रहते हैं और एक डॉक्टर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपुल राजस्थान के लूणी विधानसभा क्षेत्र के खाराबैरा पुरोहितान के रहने वाले हैं. यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: पांच एमबीबीएस छात्र, एक पीजी रेजिडेंट डॉक्टर, सुपरस्पेशलिस्ट की पत्नी की मौत
घर निकलने से पहले परिवार से विदाई लेती खुशबू
बालोतरा (राजस्थान) की खुशबू राजपुरोहित की 5 महीने पहले शादी हुई थी। पति लंदन में डॉक्टर हैं। 2 दिन पहले ही खुशबू का पासपोर्ट बना था। आज वो पति के पास लंदन जा रही थीं और अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारी गईं। ये भावुक Video घर से विदाई के वक्त का है 💔 pic.twitter.com/iCs6iSVkUx
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 12, 2025
पूर्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में थार परिवार की हमारी बेटी खुशबू राजपुरोहित की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं."
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में थार परिवार की हमारी बेटी ख़ुशबू राजपुरोहित का निधन अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने का साहस प्रदान करे।
दुख की इस घड़ी में हम सभी की संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।…
— Harish Chaudhary (@Barmer_Harish) June 12, 2025
विपुल से शादी के बाद खुशबू पहली बार लंदन जा रही थी. वह अपने पति से मिलने जा रही थी जो लंदन में रहते हैं. वीजा के लिए कागजी कार्रवाई पूरी होने तक वह अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी. वह बुधवार (11 जून) को अपने गांव से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए निकली थी. वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट में सवार हुई. हालांकि, उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गई. खुशबू के परिवार वालों को उसकी हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 लंदन जा रही थी, तभी गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे.