
नयी दिल्ली, 12 जून : अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को एअर इंडिया के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण एमबीबीएस के कम से कम पांच छात्रों, एक पीजी रेजिडेंट डॉक्टर और एक सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक मेडिकल छात्र घायल हो गए. अखिल भारतीय चिकित्सा संघ (एफएआईएमए) ने यह जानकारी दी.
एफएआईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिव्यांश सिंह ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है और मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. उन्होंने कहा, ‘‘जो शव बरामद हुए हैं, वे पूरी तरह जले हुए हैं. ’’ डॉ. सिंह ने कहा, ‘‘हादसे में अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के कम से कम पांच मेडिकल छात्र, एक पीजी रेजिडेंट डॉक्टर और एक सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक मेडिकल छात्र घायल हो गए.’’ यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने विमान हादसे में जीवित बचे शख्स और घायलों से अस्पताल में मुलाकात की
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार विमान अपना संतुलन खोकर बीजे मेडिकल कॉलेज के पुरुष छात्रावास की इमारत के ऊपर गिरा. चूंकि, यह दोपहर के भोजन का समय था, इसलिए अधिकतर छात्र और रेजिडेंट डॉक्टर भोजन के लिए वहां मौजूद थे. ’’ दुर्घटना के कई घंटे बाद भी मरने वालों की कोई आधिकारिक संख्या नहीं जारी की गई है. एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे.