नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बुधवार को भी पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के जम्मू और कश्मीर के नौशेरा, तंगधार और गुरेज सेक्टर में गोलाबारी की गई. पाकिस्तानी सेना ने आधी रात से सीमा से सटे रहवासी इलाकों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों और मोर्टार दागे, जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. हालांकि सेना पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन (Ceasefire Violation) का माकूल जवाब दे रही है.
न्यूज़ एजेंसी एनएनआई के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी में बेगुनाह लोगों की मौत पर कड़ी आपत्ति जताई है. भारत ने मंगलवार देर शाम पाकिस्तान उच्चायोग के सामने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि इस गोलाबारी में कई मासूम भारतीय मारे गए हैं.
यह भी पढ़े- पाकिस्तान में अभी भी हैं 30-40 हजार आतंकी
गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बागतोर इलाके में रहने वाली रहमी भट की मंगलवार देर रात पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार की चपेट में आने से मौत हो गई. रिपोर्टों में कहा गया कि दो अन्य नागरिक भी गोलाबारी में घायल हुए हैं.
Sources: Yesterday, India made a strong demarche with the Pakistan High Commission against the killing of an innocent Indian civilian in an unprovoked act of firing by Pakistan forces. pic.twitter.com/pyh0PyxBCo
— ANI (@ANI) July 31, 2019
उधर, पाकिस्तान ने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत के अनुरूप भारत के उपउच्चायुक्त को तलब किया और नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने की निंदा की. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में बताया कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एवं महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने गौरव अहलूवालिया को तलब किया और नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के भारतीय बलों द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने की निंदा की.
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि दन्ना, धद्दनियाल, जुरा, लिपा, शारदा और शाहकोट सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को गोलीबारी में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और महिलाओं तथा बच्चों समेत नौ लोग घायल हो गए.
रविवार को शाहपुर और सौजियान क्षेत्रों में पाकिस्तान की गई गोलीबारी में एक नौ दिन के शिशु की मौत हो गई थी और दो नागरिक घायल हो गए थे. केवल जुलाई महीने में पाकिस्तान ने 272 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया हैं. जबकि इस साल पाकिस्तान की ओर से कुल 1,593 संघर्ष विराम उल्लंघन हुए हैं.