
Air India Plane Crash: 'जाको राखे साईयां, मार सके न कोय' – यह कहावत उस समय सच साबित हो गई जब अहमदाबाद में हुए भयावह प्लेन क्रैश में 40 वर्षीय भारतीय-ब्रिटिश नागरिक विश्वास रमेश कुमार जीवित बच निकले. गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेक-ऑफ करने के केवल 35 सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की मृत्यु की पुष्टि एयर इंडिया ने की है. केवल एकमात्र यात्री, विश्वास रमेश कुमार, इस भयावह हादसे में चमत्कारिक रूप से बच पाए.
हादसे से जीवित बचे एक मात्र यात्री विश्वास कुमार
हादसे से जीवित बचे विश्वास कुमार ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, "मुझे लगा मैं मरने वाला हूं, लेकिन मैं जिंदा हूं, उन्होंने बताया, "उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद एक तेज आवाज सुनाई दी. सभी यात्री डर गए और घबराकर चिल्लाने लगे। जल्द ही मैंने खुद को लाशों और मलबे के बीच पाया. मैं डर गया और वहां से भागा, फिर किसी ने मुझे खोजकर एंबुलेंस में बैठाया. यह भी पढ़े: Air India Plane Crash: अहमदाबाद में विमान दुर्घटना स्थल से मलबा हटाने का काम रातभर जारी रहा
मुझे लगा मैं मरने वाला हूं
"मुझे लगा कि मरने वाला हूं तभी... " : अहमदाबाद हादसे में बचे एकमात्र यात्री रमेश विश्वास ने बयां किया वो खौफनाक मंजर
📷सौजन्य - DD NEWS#Ahmedabad | #PlaneCrash | #GujaratNews pic.twitter.com/BC2Y6vHUqU
— NDTV India (@ndtvindia) June 13, 2025
सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ
उन्होंने आगे कहा, "सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ, लेकिन मुझे आज तक समझ नहीं आया कि मैं कैसे बच गया। कुछ समय के लिए मुझे लगा कि मेरी भी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन जब आंख खुली तो मैं जिंदा था।"
विश्वास रमेश कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे, तो उन्होंने अस्पताल जाकर अन्य घायलों के साथ विश्वास रमेश कुमार से भी मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.