
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में घायलों के लिए सेना के 300 जवानों ने रक्तदान किया

बम की धमकी के बाद थाईलैंड से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग

अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल में DNA सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में परिजन लाश पहचानने के लिए हॉस्पिटल पर पहुंचे हुए हैं. प्लेन क्रैश हादसे में अभी तक 265 डेडबॉडी रिकवर हुई हैं.
अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल में DNA सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में परिजन लाश पहचानने के लिए हॉस्पिटल पर पहुंचे हुए हैं। प्लेन क्रैश हादसे में अभी तक 265 डेडबॉडी रिकवर हुई हैं। pic.twitter.com/It48lazVUJ— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 13, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल का दौरा किया और एयर इंडिया विमान दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति तथा दुर्घटना में घायल हुए अन्य लोगों से मुलाकात की.
#WATCH | PM Modi visits Civil Hospital in Ahmedabad and meets the lone survivor of the Air India plane crash and other people injured in the accident pic.twitter.com/0OYwh90dNh— ANI (@ANI) June 13, 2025

एअर इंडिया विमान हादसे में जीवित बचे विश्वास कुमार ने डॉक्टरों के साथ दुर्घटना को लेकर बातें साझी की हैं. डॉक्टरों के अनुसार, विश्वास ने बताया कि दुर्घटना हुई तो विमान टूट गया और वह अपने सीट समेत बाहर आ गया और इस तरह वह आग की लपटों में नहीं घिरा. उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने विमान से कूदकर अपनी जान नहीं बचाई.

PM मोदी ने प्लेन क्रैश साइट का दौरा करने के बाद सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में कई मंत्री और अफसर मौजूद हैं.

प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में AI-171 विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. इस हादसे में विमान में सवार 12 क्रू के सदस्यों सहित 241 लोगों की मौत हो गई.
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में AI-171 विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।
इस दुर्घटना में विमान में सवार 12 क्रू के सदस्यों सहित 241 लोगों की मौत हो गई। pic.twitter.com/6lmzGHXdVr— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025
Ahmedabad Air India Flight AI-171 Crash Live Updates: अहमदाबाद से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर आई है. गुरुवार को एअर इंडिया का एक विमान, जो लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, टेक-ऑफ के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया. इस भयानक हादसे में 265 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि विमान में सवार यात्रियों और क्रू सदस्यों में से सिर्फ एक ही व्यक्ति चमत्कारिक रूप से बच पाया है.
यह हादसा इतना भयानक था कि पूरा देश सदमे में है. इस दुख की घड़ी में, आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. वो उस जगह का दौरा करेंगे जहां विमान गिरा और उन घायलों से भी मिलेंगे जो अस्पताल में भर्ती हैं.
क्या हुआ था उस दिन?
एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार दोपहर करीब 1:40 पर अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के अंदर यह एक बड़े हादसे का शिकार हो गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि विमान में उस वक्त सवा लाख लीटर से भी ज़्यादा ईंधन था, जिसकी वजह से क्रैश होते ही एक ज़ोरदार धमाका हुआ और आग लग गई. धमाका इतना तेज़ था कि किसी को बचने का मौका ही नहीं मिला.
अब आगे क्या हो रहा है?
- बचाव का काम पूरा: हादसे वाली जगह पर बचाव और राहत का काम अब खत्म हो गया है. सभी शवों को निकाल कर अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में रखा गया है.
- पहचान की चुनौती: सबसे मुश्किल काम अब उन लोगों की पहचान करना है जिनकी इस हादसे में जान चली गई. शवों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि उन्हें सही सलामत उनके परिवार वालों को सौंपा जा सके.
- जांच शुरू: यह हादसा आखिर हुआ कैसे? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए दो स्तरों पर जांच शुरू हो गई है. एक खास टीम (AAIB) और सरकार की एक ऊँची टीम इस मामले की तह तक जाएगी. फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और विमान के मलबे की जांच कर रही है.
- 'ब्लैक बॉक्स' से उम्मीद: जांच टीम को विमान का 'ब्लैक बॉक्स' मिल गया है. यह एक ऐसा डिवाइस होता है जो प्लेन की उड़ान से जुड़ी सारी जानकारी और पायलटों की बातचीत को रिकॉर्ड करता है. उम्मीद है कि इससे यह पता चल पाएगा कि हादसे की असली वजह क्या थी.
यह हादसा अहमदाबाद और पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ा सदमा है. हर कोई प्रार्थना कर रहा है कि इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवारों को हिम्मत मिले.