नई दिल्ली: हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया का जो विमान क्रैश हुआ था, उसकी शुरुआती जांच रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन या उसके इंजन में कोई भी तकनीकी या रखरखाव से जुड़ी खराबी नहीं थी. एयर इंडिया के सीईओ (कंपनी के सबसे बड़े अधिकारी) कैम्पबेल विल्सन ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विमान बिल्कुल ठीक था और पायलटों ने भी उड़ान भरने से पहले सभी जरूरी टेस्ट पास किए थे.
कंपनी ने बरती पूरी सावधानी
सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि इस हादसे के बाद, एयर इंडिया ने सावधानी बरतते हुए अपने बेड़े में शामिल सभी बोइंग 787 विमानों की जांच की और वे सभी सही पाए गए. उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी सभी विमानों की जरूरी जांच जारी रहेगी. सीईओ ने सभी से अपील की वे जांच पूरी होने तक किसी नतीजे पर न पहुंचें और कोई अंदाज़ा न लगाएं, क्योंकि शुरुआती रिपोर्ट में हादसे की कोई वजह नहीं बताई गई है.
पायलटों के बचाव में आई यूनियन
इस बीच, पायलटों की संस्था 'इंडियन कॉमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन' (ICPA) ने कहा है कि हादसे के शिकार हुए विमान के पायलटों को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए. यूनियन का कहना है कि पायलटों ने मुश्किल हालात में अपनी ट्रेनिंग और जिम्मेदारी के हिसाब से ही काम किया. एसोसिएशन ने उन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें पायलट के आत्महत्या करने जैसी बातें कही जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आ जाती, ऐसी बातें करना गलत है.
खास बातें
- शुरुआती जांच रिपोर्ट में प्लेन या इंजन में कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई गई.
- पायलटों ने उड़ान से पहले सभी जरूरी टेस्ट पास किए थे.
- एयर इंडिया के सीईओ ने कहा- जांच पूरी होने तक कोई अंदाज़ा न लगाएं.
- पायलट यूनियन ने कहा- मुश्किल हालात में पायलटों ने जिम्मेदारी से काम किया.
एक भयानक हादसा
यह एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान था, जो अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में एक मेडिकल हॉस्टल के पास क्रैश हो गया था. विमान में क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे. इस भयानक हादसे और उसके बाद लगी आग में यात्रियों, क्रू सदस्यों और जमीन पर मौजूद लोगों समेत लगभग 270 लोगों की दुखद मौत हो गई थी.













QuickLY