San Francisco's Victory in MLC 2025: लीग के अब तक के सबसे बड़े स्कोर के साथ सैन फ्रांसिस्को ने दर्ज की धमाकेदार जीत
Major League Cricket Trophy(Photo credits: X/@MLCricket)

San Francisco's Victory in MLC 2025:  मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC) के पहले मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को (San Fracisco) ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स टूटे, जिसके साथ सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 123 रन से बड़ी जीत दर्ज की. मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो उसे भारी पड़ गया. सैन फ्रांसिस्को ने 20 ओवरों के खेल में पांच विकेट खोकर 269 रन बनाए, जो एमएलसी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. सैन फ्रांसिस्को की टीम 65 रन तक अपने दो विकेट गंवा चुकी थी.

इसके बाद फिन एलन ने संजय कृष्णमूर्ति के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की. फिन एलन ने 51 गेंदों में 19 छक्कों और पांच चौकों के साथ 151 रन बनाए. इस दौरान फिन एलन ने महज 34 गेंदों में शतक पूरा किया. यह एमएलसी इतिहास में अब तक का सबसे तेजतर्रार शतक रहा. इससे पहले इस लीग में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम था, जिन्होंने 40 गेंदों में शतक पूरा किया था. फिन एलन 19 छक्कों के साथ टी20 मैच की एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. फिन एलन की शतकीय पारी के अलावा संजय कृष्णमूर्ति ने टीम के खाते में 36 रन जोड़े। इनके अलावा हसन खान ने 18 गेंदों में छह बाउंड्री की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से जैक एडवर्ड्स ने 39 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किए. विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी वाशिंगटन फ्रीडम ने तेज शुरुआत की. यह भी पढ़े: Major League Cricket 2025: फिन एलन ने रचा इतिहास, T20 मैच में जड़े 151 रन, लगाए रिकॉर्डतोड़ 19 छक्के

टीम ने 5.2 ओवरों में 80 रन बना दिए. रचिन रविंद्र ने 17 गेंदों में 42 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल थे. रचिन रविंद्र के पवेलियन लौटने के बाद टीम लड़खड़ा गई। मिचेल ओवन 20 गेंदों में 39 रन की पारी खेलकर आउट हुए, जबकि जैक एडवर्ड्स ने 21 रन टीम के खाते में जोड़े और बेन सियर्स ने 15 रन की नाबाद पारी खेली. इन चार खिलाड़ियों के अलावा वाशिंगटन का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. टीम 13.1 ओवरों में महज 146 रन पर सिमट गई. सैन फ्रांसिस्को की तरफ से हारिस रऊफ और हसन खान ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि कार्मि ले रॉक्स ने दो और लियाम प्लंकेट ने एक विकेट लिया. सैन फ्रांसिस्को को अपना अगला मैच लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है, जबकि वाशिंगटन की टीम अपने अगले मुकाबले में सिएटल ओर्कास के विरुद्ध उतरेगी.