Weather Forecast Tomorrow: देशभर में मानसून के आगमन को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बड़ी जानकारी दी है. IMD ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों, पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों और बिहार के शेष हिस्सों में आगे बढ़ा है. अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों, हरियाणा के शेष हिस्सों, पूरे चंडीगढ़ और पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.
मानसून की उत्तरी सीमा 26°N/65°E, जैसलमेर, चूरू, भिवानी, दिल्ली, अलीगढ़, कानपुर, गाजीपुर, गोंडा, खेरी, मुरादाबाद, देहरादून, ऊना, पठानकोट, जम्मू, 33°N/74°E से होकर गुजरेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 88 साल का रिकॉर्ड, पूरा एनसीआर पानी-पानी
मानसून पर IMD ने दिया बड़ा अपडेट
Southwest Monsoon further advanced into some more parts of West Rajasthan, remaining parts of East Rajasthan, some parts of Haryana, entire Delhi, some more parts of West Uttar Pradesh; remaining parts of Madhya Pradesh, Chhattisgarh, West Bengal, Jharkhand, Bihar and some more… pic.twitter.com/6tIh7XOck8
— ANI (@ANI) June 28, 2024
आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि दिल्ली में मानसून आज आगे बढ़ गया है. सफदरजंग वेधशाला ने दिल्ली में सुबह 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच सबसे अधिक 228 मिमी बारिश दर्ज की और बाकी वेधशालाओं ने भारी बारिश की सूचना दी. दिल्ली के लिए कल और परसों भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अगले 2-3 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इनमें उत्तर प्रदेश टॉप पर है.
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
#WATCH | Delhi: IMD scientist Soma Sen says, "Monsoon has advanced today... Safdarjung observatory recorded the highest rainfall of 228 mm in Delhi between 2.30 am and 5.30 am and the rest of the observatories reported heavy rainfall... Heavy rainfall will continue over north… pic.twitter.com/uuQlBuvFjL
— ANI (@ANI) June 28, 2024
कल इन राज्यों में हो सकती है बारिश
इस बीच मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 29 जून के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है. दिल्ली, सिक्किम, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, पूर्वोत्तर भारत, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.