
यवतमाल, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अमरावती जा रही एसटी बस में चार से पांच युवकों ने मिलकर बस ड्राइवर और कंडक्टर को बुरी तरह पीट दिया.वजह सिर्फ इतनी थी कि बस चालक ने टाटा मैजिक वाहन को साइड देने के लिए हॉर्न बजाया था. इस बात पर नाराज युवकों ने बस में चढ़कर हमला कर दिया.यह घटना 4 जून को नेर थाना क्षेत्र के वटफळी दोडकी गांव के पास हनुमान मंदिर के सामने घटी. बस में चढ़कर युवकों ने पहले गाली-गलौच की और फिर ड्राइवर-कंडक्टर पर लात-घूंसे बरसाने लगे.अचानक हुई इस घटना से बस में मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
इस वीडियो को यू ट्यूब पर @SaamTV नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: कर्नाटक में भाषा विवाद को लेकर बस कंडक्टर और ड्राइवर पर हमला, मराठी सीखने की दी धमकी
बस कंडक्टर और ड्राइवर से मारपीट
पुलिस में दर्ज हुआ केस
घटना के बाद नेर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने जग्गू मेश्राम, तेजस राठोड़, हर्षल बनकर और शुभम जगताप नामक चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और डकैती जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.
कंडक्टर के पास से 10,360 रुपये की नकदी गायब
घटना की जांच में यह भी सामने आया कि पिटाई के दौरान कंडक्टर के पास से 10,360 रुपये नकद भी गायब हो गए.पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह रकम किसने चुराई.
पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के बयान लिए जा रहे हैं और वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के तौर पर खंगाला जा रहा है. इस घटना ने सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.