⚡देवरिया में बकरीद पर 60 साल के बुजुर्ग ने खुद की दे दी 'कुर्बानी'
By Shivaji Mishra
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बकरीद के दिन जहां लोग जानवरों की कुर्बानी कर रहे थे, वहीं एक बुजुर्ग ने खुद को 'कुर्बान' कर दिया. मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव का है.