UP: गर्लफ्रेंड का दिल जीतने के लिए शख्स बन गया फर्जी GST इंस्पेक्टर, सिर्फ बीकॉम पास है आरोपी; पुलिस ने किया गिरफ्तार (Watch Video)

Bareilly Fake GST Inspector Arrested: यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए खुद को फर्जी GST इंस्पेक्टर बना लिया. लड़की का दिल जीतने के लिए वह वर्दी में रील भी शेयर करता रहा. लेकिन मोहब्बत की ये कहानी अब सीधे जेल की सलाखों के पीछे खत्म होती दिख रही है. जानकारी के अनुसार, आरोपी शहजाद अहमद सिर्फ B.Com पास है. लेकिन उसके पास कोई नौकरी नहीं है. जब रिश्ता लेकर शहजाद के घर वाले इकरा के घर पहुंचे तो लड़की के पिता ने उसकी नौकरी की जानकारी मांगी. शहजाद और उसके परिजन टालमटोल करने लगे.

बाद में उन्होंने गांव के कुछ सामाजिक लोगों को साथ ले जाकर रिश्ता पक्का कराया. रिश्तेदारों के दबाव में आकर इकरा के पिता ने पिछले साल 18 दिसंबर 2024 को निकाह के लिए हामी भर दी.

ये भी पढें: Bareilly Shocker: घर के सामने साइकिल चला रही थी बच्ची, कार सवार ने चढ़ा दी गाड़ी, बरेली का भयावह वीडियो आया सामने (Watch Video)

गर्लफ्रेंड का दिल जीतने के लिए शख्स बन गया फर्जी GST इंस्पेक्टर

शादी के बाद दहेज की मांग

निकाह के बाद कुछ ही समय में इकरा को शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है. जब उसने खुद पड़ताल की तो पता चला कि शहजाद न तो GST इंस्पेक्टर है और न ही किसी सरकारी विभाग में काम करता है. वह महज दिखावा कर रहा था और सबको धोखा दे रहा था.

इकरा ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद उसकी सास शहनाज ने दहेज की मांग शुरू कर दी और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी. जब इकरा के पिता उसे वापस लेने आए तो उन्हें तलाक की धमकी देकर भगा दिया गया.

पुलिस ने शुरू की जांच

इकरा की शिकायत पर अब हाफिजगंज थाने में मामला दर्ज हो चुका है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शहजाद की असलियत सामने लाने के लिए सभी सबूत खंगाले जा रहे हैं. वहीं, गांव में भी इस फर्जी इंस्पेक्टर की चर्चा जोरों पर है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि शहजाद जैसा सीधा दिखने वाला लड़का ऐसा बड़ा धोखा कर सकता है.

इस घटना ने न सिर्फ इकरा का भरोसा तोड़ा, बल्कि समाज को ये भी दिखा दिया कि आजकल सोशल मीडिया और नकली दिखावे की दुनिया में किसी पर आंख बंद करके भरोसा करना खतरनाक हो सकता है.