UP: सहारनपुर ट्रेड फेयर में लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक; गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा (Watch Video)
fire (img: Pixabay)

Saharanpur Trade Fair Fire: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बकरीद के मौके पर एक बड़ी दुर्घटना हो गई. यहां शहर में लगे एक ट्रेड फेयर (व्यापार मेला) में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे मेले में लगी 30 से अधिक दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं. जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह एक सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है. आग इतनी तेजी से फैली कि कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

हादसे के वक्त अधिकांश दुकानदार और मेले में मौजूद लोग बकरीद की नमाज के लिए मस्जिद गए हुए थे. अगर मेले में ज्यादा भीड़ होती तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था.

ये भी पढें: UP: सहारनपुर में सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित, तकनीकी जांच शुरू | Video

सहारनपुर ट्रेड फेयर में भीषण आग

लाखों के नुकसान की आशंका

अग्निकांड की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया. आग की भयावहता को देखते हुए दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में घंटों की मशक्कत करनी पड़ी. अंततः कई घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया.

व्यापारियों के मुताबिक, आग की वजह से लाखों रुपये का सामान जल गया है. कपड़े, खिलौने, सजावटी सामान और खानपान की दुकानें इस आग की चपेट में आईं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

आग लगने के कारणों की जांच शुरू

फिलहाल प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और व्यापारियों को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. त्योहारी दिन पर हुई इस घटना ने लोगों के चेहरों से खुशी गायब कर दी है, लेकिन यह राहत की बात है कि किसी की जान नहीं गई.