
कल का मौसम, 08 जून 2025: देशभर में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार 8 जून को दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत में लू का कहर जारी रहेगा. 8 से 11 जून तक राजस्थान के पश्चिमी इलाकों, 9 से 11 जून तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा 9-10 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है. इन इलाकों में तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
इसके साथ ही ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 8 और 9 जून तक गर्मी और उमस की स्थिति बनी रह सकती है.
ये भी पढें: Weather Update: उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तेजी से बढ़ेगा तापमान, पूर्वोत्तर में बारिश की रफ्तार होगी धीमी
08 जून का मौसम पूर्वानुमान
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 7, 2025
पश्चिम भारत में होगी छिटपुट बारिश
कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 8 से 13 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 12 और 13 जून को कोकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
दक्षिण भारत में बारिश का दौर शुरू
दक्षिणी राज्यों में 10 जून से बारिश का सिलसिला तेज होने वाला है. केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. खासतौर पर केरल और कर्नाटक में 12 और 13 जून को बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा इन इलाकों में तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा), बिजली गिरने और गर्जन के साथ बारिश का अनुमान है.
पूर्वोत्तर भारत में भी बरसेंगे मेघ
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 10 से 13 जून के बीच तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। खासतौर पर अरुणाचल प्रदेश और असम-मेघालय में भारी बारिश हो सकती है।
पूर्व और मध्य भारत में कैसा रहेगा मौसम?
मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में गरज के साथ तेज़ हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) चलने की चेतावनी है.
क्या करें और क्या ना करें
गर्मी और लू से बचने के लिए दिन के समय घर से बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त पानी पिएं और बच्चों व बुज़ुर्गों का खास ख्याल रखें. वहीं जिन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है, वहां लोगों को सावधानी बरतने और जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.