बड़ा खुलासा! रिटायर्ड पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी Nasir Dhillon रच रहा था साजिश, भारतीय यूट्यूबर Jyoti Malhotra ​​से करा रहा था जासूसी
Photo- @CheKrishnaCk_/X

Jyoti Malhotra Case: भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उनका नाम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से सीधा जुड़ता दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक, रिटायर्ड पाकिस्तानी पुलिस सब इंस्पेक्टर नासिर ढिल्लों और भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​के बीच करीबी संपर्क था. पाकिस्तान पुलिस में काम कर चुके नासिर ढिल्लों ने रिटायरमेंट के बाद अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया था. शुरुआत में उसके चैनल को भारत-पाकिस्तान की दोस्ती और साझा संस्कृति को बढ़ावा देने वाला बताया गया, लेकिन इसके पीछे अब एक खतरनाक साजिश का पता चला है.

जांच एजेंसियों का दावा है कि ढिल्लों ISI और पाकिस्तानी सेना के इशारों पर काम कर रहा था. उसने अपने चैनल और सोशल मीडिया के जरिए कई भारतीय YouTubers से दोस्ती की, जिसमें ज्योति मल्होत्रा का नाम सबसे पहले सामने आया है.

ये भी पढें: ज्योति मल्होत्रा ​​के संपर्क में रहा पंजाब का यूट्यूबर गिरफ्तार

भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की मुश्किलें बढीं

पाकिस्तान में नासिर से मिली थी ज्योति

खास बात यह है कि ज्योति पाकिस्तान दौरे के दौरान नासिर से मिली थीं और दोनों ने मिलकर एक पॉडकास्ट भी किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसी के बाद ढिल्लों ने उन्हें ISI एजेंट्स से मिलवाने की कोशिश की और फिर धीरे-धीरे सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी जुटाने के इरादे से उन्हें इस्तेमाल करने की कोशिश की. सूत्रों का कहना है कि ज्योति ही नहीं, एक और भारतीय YouTuber दानिश का नाम भी इस पूरे नेटवर्क में सामने आया है.

माना जा रहा है कि ढिल्लों ने एक बड़ा डिजिटल नेटवर्क तैयार किया था, जिसके जरिए वो भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को अपने जाल में फंसाकर उनसे संवेदनशील जानकारी निकलवाने की कोशिश कर रहा था.

गहन जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं. जिन YouTubers के संपर्क नासिर से रहे हैं, उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और कई से पूछताछ भी की जा रही है.

यह मामला सिर्फ सोशल मीडिया पर संपर्क रखने का नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन गया है.