Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 21 जून का पूर्वानुमान
Photo Credit- Pixabay

Weather Forecast Tomorrow: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बीते बुधवार रात से आसमान में बादलों की आवाजाही शुरु हो गई है. कुछ जगहों में हल्की बूंदाबांदी से लोगों को चुभती-जलती गर्मी से राहत मिलने लगी है. ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में अब धीरे-धीरे कमी आती दिख रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. IMD के मुताबिक, अगले दो दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. इनमें केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय शामिल हैं.

राहत की बात यह है कि अगले 4-5 दिनों तक देश के अधिकांश राज्यों में हीटवेव नहीं चलने के संकेत हैं. 24 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून का आगमन हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम?, यहां जानें 20 जून का पूर्वानुमान

वहीं, मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 21 जून के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, बिहार के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, दक्षिण ओडिशा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, पूर्व और उत्तर-पश्चिम राजस्थान, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी हल्की बारिश के आसार हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट वर्षा, गरज और धूल भरी आंधी चल सकती है.

इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण लू चलने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान हरियाणा और दिल्ली के कुछ इलाकों में लू चल सकती है तथा उसके बाद इसमें कमी आ सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रातें गर्म रहने की संभावना है.