Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में आगरा के नीरज लवानिया और पत्नी की मौत, भाई को फोन कर कहा था '12 घंटे बाद करेंगे बात'

आगरा, 13 जून : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे में आगरा के निवासी नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया की दुखद मृत्यु हुई. परिजनों ने बताया कि इस हादसे को कभी भूला नहीं सकते हैं. अकोला गांव के लोग काफी दुखी हैं. लोगों का कहना है कि नीरज लवानिया काफी अच्छे व्यक्ति थे. अक्सर गांव आया करते थे. समाज में उनका एक अच्छा नाम था.

नीरज के चचेरे भाई ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि विमान हादसे के बाद से सभी का बुरा हाल है. वो गुजरात को वडोदरा में रहते थे. उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा था. विमान हादसे में उनकी मौत की खबर से गांव के सभी लोग बेहद ही दुखी हैं. कोई सहन नहीं कर पा रहा है. यह भी पढ़ें : अहमदाबाद विमान हादसा: रूपाणी का भाग्यशाली अंक 1206 बन गया उनकी अंतिम यात्रा की तारीख

नीरज लवानिया के भतीजे शुभम ने बताया कि इस दुखद हादसे की खबर मीडिया के माध्यम से लगी है. एयर इंडिया ने भी बताया है कि इस हादसे में महज एक शख्स की जान ही बची है. परिवार में सभी लोग दुखी हैं कोई यह विश्वास नहीं कर पा रहा है, यह घटना हो गई है. हम तो भगवान से दुआ कर रहे हैं कि हमें ऐसी खबर मिले कि वो ठीक हों. वह वडोदरा में रहते थे, गर्मियों में घूमने के लिए लंदन जा रहे थे. विमान में चाचा-चाची साथ थे.

एक करीबी रिश्तेदार ने बताया कि उनसे गुरुवार को तब बात हुई थी, जब वह टैक्सी में बैठकर वड़ोदरा से अहमदाबाद जा रहे थे. फोन पर नीरज ने बताया था कि उनकी लंदन जाने वाली फ्लाइट 1.30 बजे है और 12 घंटे बाद वह लंदन पहुंच जाएंगे. इसीलिए, आगे बात नहीं हो पाएगी. जब लंदन पहुंच जाऊंगा तब बात हो पाएगी. नीरज के रिश्तेदार के अनुसार, वह लंदन अपने निजी कार्य से जा रहे थे. वह साल 2019 से लगातार वडोदरा शहर में रह रहे थे.