Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम?, यहां जाने 18 जून का पूर्वानुमान
Photo Credit- Pixabay

Weather Forecast Tomorrow: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हीटवेव का कहर जारी है. वहीं, गुजरात, महाराष्ट्र और पहाड़ी इलाकों में बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने लगी है. दिल्ली में 10 साल बाद जून के महीने में ऐसी गर्मी पड़ रही है. इस महीने अभी तक एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया हो. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली के लिए अगले 4 दिन हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके बाद 20 और 21 जून को हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.

इस बीच मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 18 जून के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. स्काईमेट के अनुसार, 17 से 20 जून के बीच असम और मेघालय में मध्यम से भारी बारिश एवं कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान व्यापक जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम?, यहां जाने 16 जून का पूर्वानुमान

18 जून के लिए मौसम का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे में इन जगहों पर हो सकती है बारिश

दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिणी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, आंतरिक ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय, तमिलनाडु, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश, गरज और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और झारखंड में हीटवेव का अलर्ट

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भीषण गर्मी बनी रहेगी. हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की भी आशंका है. मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रातें गर्म रहने की संभावना है.