
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham) , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: England Test Series 2025: नंबर 3 को लेकर दुविधा पर बोले हरभजन सिंह- "सुदर्शन को मौका मिलना चाहिए"
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है. स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को तो इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल है.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. इन दोनों धुरंधरों का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया. इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कुछ एक्टिव गेंदबाजों ने जमकर कोहराम मचाया हैं. चलिए उन गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ इन भारतीय एक्टिव गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
रवींद्र जडेजा: इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में एक्टिव गेंदबाज रवींद्र जडेजा पहले पायदान पर हैं. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था. रवींद्र जडेजा ने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं और इसकी 37 पारियों में 32.57 की औसत से 70 विकेट लेने में सफल रहे हैं. रवींद्र जडेजा के नाम दो बार पांच विकेट हॉल भी है. इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/48 विकेट का रहा है. दोनों पारियों को मिलाकर रवींद्र जडेजा ने एक बार 10 विकेट भी लिए हैं.
जसप्रीत बुमराह: इस मामले में दूसरे नंबर पर घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला साल 2018 में खेला था. अब तक जसप्रीत बुमराह ने 14 मुकाबले खेले हैं और इसकी 26 पारियों में 22.16 की उम्दा औसत के साथ 60 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने 3 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 विकेट का रहा है.
मोहम्मद शमी: इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मोहम्मद शमी मौजूद हैं. मोहम्मद शमी का चयन नहीं हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 27 पारियों में 38.29 की औसत से 44 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी एक बार भी पांच विकेट हॉल लेने में सफल नहीं हो पाए हैं. इस दौरान मोहम्मद शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/57 का रहा है.
अक्षर पटेल: इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 15.37 की उम्दा औसत के साथ 32 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अक्षर पटेल ने चार बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. इस दौरान अक्षर पटेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 का रहा है. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद अक्षर पटेल को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है.