
Gautam Gambhir Takes Major Step Amid Family Emergency: भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के लिए भारतीय खेमा इस वक्त इंग्लैंड में है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर को फैमिली इमरजेंसी के चलते अचानक भारत वापस लौटना पड़ा है. गौतम गंभीर बेकेनहैम में भारतीय टीम के साथ मौजूद थे, जहां शुक्रवार से इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा. इसकी शुरुआत से पहले ही गौतम गंभीर को अपनी मां से संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में भारत लौटने का फैसला लेना पड़ा.
इस मामले में शुक्रवार को एक सूत्र ने 'आईएएनएस' से कहा, "हां, कल यह बात सामने आई कि गंभीर अपनी मां से संबंधित एक महत्वपूर्ण फैमिली इमरजेंसी के चलते घर वापस लौट रहे हैं. हमारा मानना है कि अब तक गंभीर नई दिल्ली में अपने परिवार के पास पहुंच चुके हैं. मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, अभी यह पता नहीं है कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले वह भारतीय टीम से कब जुड़ेंगे." गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल, असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे और फील्डिंग कोच टी दिलीप भारतीय टीम को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी में मदद करेंगे. यह भी पढ़े: AUS vs SA, ICC WTC Final 2025 Day 3 Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा नौवां बड़ा झटका, नाथन लियोन 2 रन बनाकर हुए आउट
भारतीय टीम इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरने जा रही है. मेहमान टीम को इस बार रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों की कमी खलने जा रही है. शुभमन गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर होंगे. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 20 जून से 4 अगस्त तक चलने वाली पांच मुकाबलों की इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड की सरजमीं पर आखिरी बार साल 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी. ये जीत राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आई थी. इस सीरीज के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगा.