दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए Omicron वेरिएंट को लेकर दुनियाभर में चिंता है. इस बीच एक जानकारी सामने आई है जो चिंता को कम करने वाली है. दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष Angelique Coetzee ने कहा, कि Omicron वेरिएंट से संक्रमित मरीज में बहुत हल्के लक्षण होते हैं और अस्पताल में भर्ती हुए बिना इसका इलाज घर पर रहकर हो सकता है. COVID-19: Omicron वेरिएंट के खतरे के बाद क्या अब लगेगी वैक्सीन की बूस्टर डोज? सरकार पर बढ़ रहा दबाव.
एंजेलिक कोएत्ज़ी ने शनिवार को स्पुतनिक को बताया कि कोरोनो वायरस के नए वेरिएंट के लक्षण माइल्ड है. इसके होने से मरीजों में हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं. अभी तक इसका कोई सीरियस केस नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि मरीज एक या दो दिन के लिए थकान महसूस होती है और मांसपेशियों में दर्द होता है. मरीजों को हल्की खांसी हो सकती है.
कोएत्ज़ी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओमिक्रॉन को कई Mutations के साथ 'बेहद खतरनाक वायरस वेरिएंट' बता दिया गया था, जबकि इसे लेकर अभी अधिक जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बारे में हम दो सप्ताह के बाद ही जान पाएंगे." फिलहाल वैज्ञानिक ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये कितनी तेज़ी से एक से दूसरे लोगों में फैल रहा है.
क्या हैं लक्षण
ओमिक्रॉन के लक्षणों को लेकर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान (NICD) ने कहा था कि "वर्तमान में Omicron के संक्रमण के बाद कोई असामान्य लक्षण नहीं देखा गया है." अभी तक इसके नए लक्षण नहीं देखे गए हैं. कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें शख्स में कोई लक्षण ही नहीं दिखे.
WHO ने क्या कहा
नए वेरिएंट को लेकर WHO ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या कोरोना वारयस का नया स्वरूप ओमिक्रॉन , डेल्टा स्वरूप समेत अन्य स्वरूपों की तुलना में अधिक संक्रामक है और क्या यह अपेक्षाकृत अधिक गंभीर बीमारी का कारण है.
डब्ल्यूएचओ ने कहा, "इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, जो यह बताती हो कि ओमिक्रॉन से जुड़े लक्षण अन्य स्वरूपों की तुलना में अलग हैं." WHO ने कहा कि ओमिक्रॉन स्वरूप की गंभीरता का स्तर समझने में कई दिनों से लेकर कई सप्ताह तक का समय लगेगा.
इससे पहले रविवार को डब्ल्यूएचओ ने दुनिया भर के अन्य देशों से अपील की कि वे ओमिक्रॉन को लेकर चिंता के कारण दक्षिण अफ्रीकी देशों से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध नहीं लगाएं. WHO ने कहा, "अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ओमीक्रोन डेल्टा स्वरूप की अपेक्षा अधिक संक्रामक है या नहीं."