Thiruvananthapuram: तिरुवनंतपुरम में बंदर का बच्चा करंट लगने से हुआ बेहोश! CPR देकर फॉरेस्ट ऑफिसर ने बचाई जान; VIDEO
Credit-(X,@nedricknews)

तिरुवनंतपुरम, केरल: इंसानों की ही नहीं, जानवरों की जान भी सीपीआर देकर बचाई जा सकती है. इसके कई वीडियो भी सामने आएं है.अब ऐसा ही एक वीडियो तिरुवनंतपुरम से सामने आया है. जहांपर एक बंदर के बच्चे को करंट लग गया. इसके बाद बच्चा बेहोश हो गया. मौके पर मौजूद फॉरेस्ट ऑफिसर अरुण पीआर ने सतर्कता दिखाते हुए बच्चे को तुरंत सीपीआर देना शुरू कर दिया. जिसके कारण बच्चे की जान बच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़ ये घटना गोल्डन वैली चेकपोस्ट के पास की है, जहां बंदरों के एक झुंड के बीच झगड़े के दौरान एक बच्चा गलती से बिजली की तार को छू बैठा. तेज झटका लगने से वह तुरंत गिर पड़ा और उसकी हरकतें बंद हो गईं.

इस घटना का वीडियो सोशल @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Man Saves Monkey’s Life: बेहोश बंदर को सीपीआर देकर शख्स ने बचाई जान, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

बंदर के बच्चे को दिया सीपीआर

ड्यूटी पर तैनात वन अधिकारी ने दिखाई तत्परता

बंदर के बच्चे को करंट लगने के बाद वहीं पास में मौजूद बीट फॉरेस्ट ऑफिसर अरुण पीआर ने स्थिति को भांपते ही बिना समय गंवाए बंदर के बच्चे को उठाया और तुरंत सीपीआर देना शुरू कर दिया.

सीपीआर से लौट आई जान

कुछ मिनटों की कोशिशों के बाद नन्हे बंदर ने धीरे-धीरे प्रतिक्रिया देना शुरू किया और होश में आ गया.जैसे ही वह ठीक हुआ, उसकी मां वहां पहुंची और उसे गले से लगाकर वापस जंगल की ओर ले गई.

पहले भी आई है ऐसी घटनाएं सामने

यह कोई पहली घटना नहीं है जब किसी अधिकारी ने इस तरह जान बचाई हो. मई 2023 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जब पुलिस अधिकारी विकास तोमर ने गर्मी से बेसुध हुए बंदर को सीपीआर देकर पुनर्जीवित किया था. सांप को और कई हाथी को भी सीपीआर देने के वीडियो सामने आए है.