Aaj Ka Mausam, 18 July 2025: आज कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-राजस्थान में बन सकते हैं बाढ़ जैसे हालात; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Photo- @Indiametdept

आज का मौसम, 18 जुलाई 2025: देश के कई हिस्सों में मानसून अब पूरी रफ्तार पकड़ चुका है. मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश (21 सेमी या उससे अधिक) की चेतावनी जारी की है. खासकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में स्थिति गंभीर हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 18 जुलाई को कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका जताई गई है.

राजस्थान में 18 और 19 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसमें आज खतरा सबसे ज्यादा रहेगा.

ये भी पढें: Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, ‘अच्छी’ श्रेणी में पहुंची एयर क्वालिटी

दक्षिण भारत में भी बारिश का कहर जारी

केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश का सिलसिला अगले 6 से 7 दिन तक जारी रहने का अनुमान है. केरल और दक्षिण कर्नाटक के कुछ इलाकों में 18 जुलाई को भी अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) भी चलने की संभावना है, जिससे समुद्र के किनारे और ऊंचाई वाले इलाकों में सतर्कता जरूरी है.

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश का दौर

बिहार, छत्तीसगढ़, विदर्भ और ओडिशा में भी बारिश 21 जुलाई से तेज होने की संभावना है, लेकिन बिहार में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में भी 18 से 22 जुलाई तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. 19 जुलाई को मेघालय में बहुत भारी बारिश हो सकती है.

पश्चिम भारत में भी बारिश की दस्तक

कोंकण, गोवा और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भी आज, 18 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. घाट क्षेत्रों में 20 जुलाई के बाद बारिश और बढ़ेगी.

क्या करें, क्या न करें

  • जिन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है, वहां जरूरी न हो तो यात्रा से बचें.
  • निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें, क्योंकि जलभराव और बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
  • बिजली गिरने की आशंका वाले क्षेत्रों में खुले में खड़े न हों और मोबाइल फोन का उपयोग सावधानी से करें.

मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के मुताबिक, अगले कुछ दिन देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. ऐसे में प्रशासन और आम जनता को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए.