India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर(Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड(Emirates Old Trafford) में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका सामने आया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की उंगली में लगी चोट अब एक चिंता का विषय बन चुकी है. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल होने के बाद पंत ने विकेटकीपिंग नहीं की थी और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते वक्त वह कुछ असहज नजर आए. इसके बावजूद भारत उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में खिलाने का मन बना चुका है, हालांकि इस बार वह विकेट के पीछे नहीं दिखेंगे. चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बदलाव तय! मैनचेस्टर के लिए ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत की स्थिति को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा, "ऋषभ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बल्लेबाज़ी करेंगे. मेरा नहीं मानना कि आप ऋषभ को टेस्ट से बाहर रखना चाहेंगे, चाहे स्थिति कुछ भी हो. उन्होंने लॉर्ड्स में काफी दर्द के बावजूद बल्लेबाज़ी की थी और अब उनकी उंगली में थोड़ा सुधार है. विकेटकीपिंग आखिरी स्टेज होती है रिकवरी की, और हम नहीं चाहते कि एक बार फिर हमें टेस्ट के बीच में कीपर बदलना पड़े. आज उन्होंने आराम किया है, उम्मीद है कि वो मैनचेस्टर में खेलने के लिए तैयार होंगे."
लेकिन ऋषभ की इस चोट का असर टीम संयोजन पर पड़ सकता है. यदि वह विकेट के पीछे नहीं उतरते हैं, तो टीम को एक मजबूरन बदलाव करना होगा और युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ शामिल करना पड़ सकता है. जुरेल पहले भी लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग कर चुके हैं. टीम के पास केएल राहुल का विकल्प है, लेकिन वह सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में हैं और ऐसे में उनसे विकेटकीपिंग करवाना संभव नहीं लगता.
इस स्थिति का सबसे ज्यादा असर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर पर पड़ सकता है. नायर अब तक खेले गए तीन टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके हैं और पहले ही उनके बाहर होने की चर्चा हो रही थी. पंत के फिट न होने की स्थिति में जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह देना तय है, ऐसे में करुण को बाहर बैठना पड़ सकता है ताकि टीम संतुलन बनाए रखा जा सके. करुण नायर के लिए यह सीरीज़ अब तक निराशाजनक रही है और ऋषभ पंत की चोट ने उनकी स्थिति को और कमजोर कर दिया है. टीम मैनेजमेंट की प्राथमिकता फिलहाल यह सुनिश्चित करना है कि पंत बल्लेबाज़ी कर सकें, लेकिन उनके न खेलने की स्थिति में टीम में फेरबदल तय है.













QuickLY