Highest Average Salary: ज्यादा सैलरी के मामले में सोलापुर टॉप पर, मुंबई-बेंगलुरू को छोड़ा पीछे
(Photo Credit: Twitter)

Highest Average Salary in India: जुलाई 2023 तक एवरेज सैलरी सर्वे का आंकड़ा सामने आया है. भारत में एवरेज सालाना सैलरी 18,91,085 रुपये है, ज‍बकि मोस्‍ट कामन अर्निंग 5,76,851 रुपये है. वहीं पुरुषों और महिलाओं के बीच सैलरी में अंतर भी ज्‍यादा है. पुरुषों को एवरेज सैलरी  19 लाख 53 हजार रुपये और महिलाओं का एवरेज वेतन 15 लाख 16 हजार रुपये से ज्‍यादा है.

20 साल से ज्‍यादा के अनुभव वाले व्यक्तियों को 38 लाख 15 हजार 462 रुपये का वेतन दिया जाता है. वहीं 16 से 20 साल के अनुभव वाले लोगों को 36 लाख 50 हजार से ज्‍यादा का वेतन मिलता है.  वहीं डॉक्‍टरेट की डिग्री वाले लोग सबसे ज्‍यादा वेतन एवरेज करीब 27 लाख 52 हजार से ज्‍यादा कमाते हैं. वहीं हाईस्‍कूल डिग्री से नीचे के लोग औसतन 11 लाख 12 हजार से ज्‍यादा सालाना कमाई करते हैं. PMLA Act: अब GST से जुड़े मामलों में सीधा दखल दे सकेगी ED, गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई

इस शहर में सबसे ज्‍यादा सैलरी 

  • शहरों में एवरेज सालाना वेतन के मामले में टॉप पर है, जो प्रति व्‍यक्ति सालाना 28 लाख 10 हजार 092 रुपये पे कर रहा है. हालांकि इस शहर में सिर्फ दो लोगों का सर्वे किया गया है.
  • मुंबई में 1,748 लोगों का सर्वे किया गया है, यहां लोगों का एवरेज वेतन 21 लाख 17 हजार से ज्‍यादा है.
  • बेंगलुरु में एवरेज सालाना लोगों की सैलरी 21.01 लाख से ज्‍यादा है. यहां करीब 2,800 लोगों का सर्वे किया गया है.
  • नई दिल्‍ली में लोगों की एवरेज सैलरी 20 लाख 43 हजार 703 रुपये है.  यहां 1,890 लोगों का सर्वे किया गया है.
  • भुवनेश्वर में एवरेज सैलरी 19 लाख 94 हजार 259 रुपये है.
  • राजस्थान के जोधपुर का एवरेज सालाना वेतन 19,44,814 रुपये है.
  • पुणे और श्रीनगर में औसत सालाना वेतन 18 लाख 95 हजार 370 रुपये है.
  • हैदराबाद में सालाना वेतन 18 लाख 62 हजार 407 रुपये है.

राज्‍यों में एवरेज सैलरी 

भारत के  यूपी में सबसे ज्‍यादा एवरेज सैलरी 20,730 रुपये है. वेस्‍ट बंगाल का एवरेज सैलरी  20,210 रुपये है. वहीं बात करें महाराष्‍ट्र की तो यहां एवरेज सैलरी 20,110 रुपये है. वहीं बिहार चौथे नंबर पर 19,960 रुपये  के एवरेज सैलरी के साथ है. मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान पांचवें नंबर पर 19,740 रुपये के साथ हैं.

औसत वेतन सर्वेक्षण दुनिया भर के 138 देशों के हजारों व्यक्तियों से वेतन डेटा एकत्र करता है और उसका विश्लेषण करता है. भारत के लिए प्रदान की गई जानकारी 11,570 वेतन सर्वेक्षणों के विश्लेषण से ली गई है.