नई दिल्ली. उत्तर भारत के आधे हिस्से में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. जिसके कारण भारी बारिश से यमुना और गंगा नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. बारिश और तूफान से अब तक देश भर में बाढ़ से 539 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हथिनी कुंड बैराज से 600,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुनानगर जिले के 30 गांवों और करनाल जिले के 10 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. यमुना नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस लगातार हो रही तेज बारिश ने भी दिल्ली वालों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर रविवार शाम खतरे के निशान को पार कर 205.53 मीटर तक पहुंच गया. वहीं सोमवार तक इसके 205.65 मीटर तक पहुंचने तक आशंका व्यक्त की जा रही है. बता दें कि पिछले दो दिनों से दिल्ली के अलावा यूपी और बिहार के कई जिलों में भारी हो रही है. जिसके चलते सूबे की सरकारें अलर्ट हो गई हैं.
Haryana CM Manohar Lal Khattar conducted aerial survey of Hathnikund barrage yesterday. He has instructed the concerned officers to conduct a survey of flood affected areas. Farmers who have lost their crops to the flood will be provided compensation by the state govt. pic.twitter.com/1cADfzkGm8
— ANI (@ANI) July 30, 2018
उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश में हो रही 24 घंटे बारिश के कारण 12 और लोगों की मौत हो गई. वहीं अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो चार दिनों में बारिश से हादसों में 70 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं गंगा नदी में पानी का लेबल काफी बढ़ गया था.
Kanpur: Water level of river Ganga is rising following heavy rainfall in the region. The local administration has evacuated the low-lying villages near Ganges Barrage & the residents have been shifted to different places. (29.07.2018) pic.twitter.com/AQl4YNQS8G
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2018
बिहार - राजधानी पटना में भारी बारिश के कारण रविवार को एक सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया. चंडीगढ़ में मौसम विभाग ने हरियाणा के पड़ोसी पहाड़ी राज्यों में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है.
Visuals of water-logging from Teen Murti Haifa Chowk as heavy rain lashes Delhi. pic.twitter.com/gt00W1j2Yo
— ANI (@ANI) July 29, 2018
हिमाचल- अचानक आई बाढ़ से दो श्रद्धालुओं के मारे जाने के बाद, हिमाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को किन्नर कैलाश यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया है.