हरियाणा के तालाबों और जोहड़ों की बदली तस्वीर, फिल्टर सिस्टम भी लगा, ग्रामीण हुए गदगद
सीएम मनोहर लाल (Photo Credits: Facebook)

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) सरकार और तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के तालाबों और जोहड़ों को स्वच्छ और सुंदर करने का जो बीड़ा उठाया है, उसकी प्रदेश के लोग खूब सराहना कर रहे हैं. प्रदेश में अब तक कई ऐसे जोहड़ों का जीर्णोद्धार हो चुका है जो पहले बुरी हालत में थे. लेकिन जीर्णोद्धार के बाद इन तालाबों और जोहड़ों की सुंदरता निखरकर सामने आई है. लोग इन जोहड़ों के चारों ओर सुबह शाम टहलते दिखाई देते हैं. एक हिसाब से ये जोहड़ अब आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. जोहड़ों के जल का उपयोग मछली पालन, मवेशियों के उपयोग के साथ-साथ सूक्ष्म सिंचाई के लिए किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त इसमें बड़ी मात्रा में भूजल रिचार्जिंग का कार्य भी हो रहा है.

जोहड़ों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर जींद जिला के गांव धनौरी के निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मॉडल पोंड बनने से गांव में स्वच्छ पानी की व्यवस्था हुई है. जोहड़ के जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि भूजल स्तर में सुधार के लिए जोहड़ और तालाबों का जीर्णोद्धार सबसे आवश्यक है.

कैथल के गॉंव काछवा के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में स्थित जोहड़ काफी सालों से बदसूरती में था, इसकी गंदगी के कारण लोग परेशान थे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस जोहड़ को ग्रांट मिली और सबसे पहले इसकी निशानदेही करवाई गई. निशानदेही में जोहड़ को लोगों के कब्जे से मुक्त करवाया गया. उन्होंने कहा कि जोहड़ का जीर्णोद्धार होने से काफी फायदा हुआ है. गांव की महिलाएं सुबह-शाम जोहड़ में वॉक करने आती हैं. जोहड़ के चारों तरफ पक्का रास्ता बनाया गया है. चारों तरफ पेड़ पौधे लगाकर हरियाली के लिए भी बंदोबस्त किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए हरियाणा सरकार खासकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करता हूं.

वहीं अंबाला के ब्लॉक साहा के तेपला की पूर्व सरपंच सुमनीत कौर ने कहा कि गांव में तालाब बुरी हालत में था. गांव का गंदा पानी इसमें आता था. अब सरकार ने जो तालाब बनाया है उसमें अच्छा सिस्टम बना है. इसमें फिल्टर सिस्टम लगाया गया है, पानी अब फिल्टर होने के बाद तालाब में पहुंचता है. पोंड में अब गंदगी नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्राधिकरण के प्रयास से ही यह संभव हो पाया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार राज्य में स्थित छोटे बड़े तालाबों को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अब हरियाणा सरकार 'अमृत सरोवर मिशन' का आगाज करने जा रही है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 मई, 2022 को सोनीपत में राज्य स्तरीय समारोह में करेंगे. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों द्वारा 111 स्थानों पर 'अमृत सरोवर मिशन' का शुभारंभ किया जाएगा.