Metro In Dino Box Office Collection Day 2: 'मेट्रो इन दिनों' को दूसरे दिन की कमाई में 68 फीसदी की जबरदस्त बढ़त, वीकेंड पर टिकीं उम्मीदें
Metro In Dinon, Fatima Shana Shaikh (Photo Credits: Instagram)

Metro In Dino Box Office Collection Day 2: अनुराग बसु के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म 'मेट्रो इन डिनो' ने शनिवार को शानदार उछाल दर्ज की है. शुक्रवार को 4.05 करोड़ की ओपनिंग के बाद फिल्म ने शनिवार को 6.81 करोड़ का कलेक्शन किया, यानी करीब 68.15 फीसदी की दमदार ग्रोथ. अब तक फिल्म की कुल कमाई 10.86 करोड़ हो चुकी है. फिल्म शहरी ऑडियंस के बीच अच्छी पकड़ बनाए हुए है, लेकिन छोटे शहरों और मास सर्किट में रिस्पॉन्स अपेक्षाकृत कम है. इसके अलावा #JurassicWorldRebirth और #F1TheMovie जैसी हॉलीवुड फिल्मों से मिल रही कड़ी टक्कर भी फिल्म की कमाई पर असर डाल रही है. मेकर्स को उम्मीद है कि रविवार को फुटफॉल और कलेक्शन में और इजाफा होगा, ताकि वीकेंड का टोटल और मजबूत हो सके.

फिल्म का बजट ज्यादा होने के चलते आने वाले वीकडेज में भी स्थिर कमाई बेहद जरूरी होगी, ताकि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन सम्मानजनक रह सके. 'मेट्रो इन डिनो' में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और अली फज़ल जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. कंटेंट और स्टारकास्ट मजबूत होने के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बने रहने के लिए दर्शकों की जुबानी तारीफ और पोजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की दरकार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'मेट्रो इन डिनो' रविवार को और उछाल पाकर अपनी रफ्तार बनाए रख पाती है या नहीं.

मेट्रो इन डिनो का बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट भी मानते हैं कि 'मेट्रो इन डिनो' जैसी कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों के लिए वीकेंड के बाद का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना असली परीक्षा होती है. ऐसे में सोमवार और मंगलवार के कलेक्शन यह तय करेंगे कि फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी या शुरुआती हफ्ते में ही थम जाएगी. फिलहाल, फिल्म की शानदार स्टारकास्ट और अनुराग बसु की संवेदनशील डायरेक्शन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है, और फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी खास जगह बनाने में सफल रहेगी.