
मांड्या, कर्नाटक: कर्नाटक के मांड्या जिले में एक अजीब घटना सामने आई है. जहांपर एक 19 साल की युवती ने आत्महत्या के इरादे से कावेरी नदी में छलांग लगा दी. लेकिन रात भर एक पेड़ में फंसे रहने के बाद उसको रेस्क्यू किया गया. ये घटना मांड्या जिले के श्रीरंगपट्टण तहसील से सामने आई है. बताया जा रहा है कि युवती ने आत्महत्या के इरादे से नदी में छलांग लगाई थी, जिसके बाद वह 5 किलोमीटर तक बहते हुए गई. इस दौरान पानी का बहाव काफी तेज था. इसके बाद छात्रा चमत्कारिक रूप से नदी के बीचों बीच एक पेड़ पर जाकर फंस गई. इसके बाद युवती रात भर पेड़ को पकड़कर रही. सुबह छात्रा ने मदद के लिए लोगों को पुकारना शुरू किया.
जिसके बाद इसका रेस्क्यू किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @KANTH_TNIE नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Rescue of Truck Driver: पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा ट्रेलर, उफनती नदी में 4 घंटे ड्राइवर ने पहिए पर बैठकर बचाई जान, गिरिडीह पुलिस और लोगों ने किया रेस्क्यू;VIDEO
कावेरी नदी से छात्रा का किया रेस्क्यू
A law student Pavithra 4m Electronic City #Bengaluru allegedly jumped into #Cauvery river on Thursday evening miraculously survived after getting trapped in a tree in the middle of the river near Hangarahalli Srirangapatna. She was rescued on Friday morning.@NewIndianXpress pic.twitter.com/EpQnUaaTHB
— Lakshmikantha B K (@KANTH_TNIE) July 4, 2025
छात्रा की बचाई जान
जानकारी के मुताबिक़ युवती बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी की रहनेवाली है और वह लॉ की पढ़ाई छात्रा है. छात्रा ने कावेरी नदी में छलांग लगाने के बाद वह पानी में बहते हुए करीब 5 किलोमीटर तक गई. इसके बाद एक पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई. सुबह उसने मदद के लिए लोगों को पुकारना शुरू किया. इसके बाद उसकी आवाज सुनकर किसानों ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से युवती को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
पुलिस ने युवती के माता पिता को दी जानकारी
पुलिस के मुताबिक़ अगर पाने का स्तर ज्यादा होता तो युवती को बचाना मुश्किल होता. युवती ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की. इसका कारण अभी साफ़ नहीं हो पाया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी युवती के परिजनों को दी है.
आत्महत्या रोकथाम के लिए और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए कॉल करें:
Tele Manas (Ministry of Health) – 14416 or 1800 891 4416; NIMHANS – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; Peak Mind – 080-456 87786; Vandrevala Foundation – 9999 666 555; Arpita Suicide Prevention Helpline – 080-23655557; iCALL – 022-25521111 and 9152987821; COOJ Mental Health Foundation (COOJ) – 0832-2252525.