
Yuzvendra Chahal on Dating Rumours With RJ Mahvash: हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) युजवेंद्र चहल का ऑफ-फील्ड जीवन उनकी ऑन-फील्ड परफॉर्मेंस से ज्यादा चर्चा में रहा है. भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस स्टार लेग स्पिनर की निजी जिंदगी तब सुर्खियों में आई जब उनके तलाक के बाद उनके और आरजे महवश के बीच कथित रिश्ते की खबरें सामने आने लगीं. दोनों को हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक साथ देखा गया था, जिससे अफवाहों को और हवा मिली, हालांकि बाद में महवश ने इन खबरों का खंडन किया था. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नवजोत सिंह सिद्धू ने खिंची युजवेंद्र चहल की टांग, डेटिंग रूमर्स पर मजेदार नोकझोंक का वीडियो वायरल
लेकिन नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में हालिया एपिसोड के दौरान युजवेंद्र चहल एक मुश्किल स्थिति में फंसते नजर आए, जहां नवजोत सिंह सिद्धू, ऋषभ पंत और होस्ट कपिल शर्मा ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान चहल ने एक रहस्यमय टिप्पणी कर दी, जिससे उनके रिश्ते की अफवाहों को फिर से बल मिल गया.
शो के दौरान सिद्धू ने चहल की टांग खींचते हुए कहा कि वह केवल फ्रेंचाइज़ी ही नहीं, गर्लफ्रेंड भी बदलते हैं. इस पर ऋषभ पंत ने चहल को छेड़ते हुए कहा, "ये तो अब फ्री है." चहल ने दोनों की बातों का जवाब एक चुटीली टिप्पणी से दिया, जिसने सबको चौंका दिया. चहल ने कहा, “इंडिया जान चुका है… चार महीने पहले” चहल की इस टिप्पणी से एक बार फिर सोशल मीडिया पर आरजे महवश संग उनके रिलेशनशिप की अटकलें तेज़ हो गईं.
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के दौरान आरजे महवश को पंजाब किंग्स टीम के साथ कई बार देखा गया था और उन्होंने अक्सर चहल के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए थे, जिससे अफवाहों को मजबूती मिली. वर्तमान में युजवेंद्र चहल इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप 2025 में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं.