Dhurandhar First Look: रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक रिवील, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)
Ranveer Singh (Photo Credits: Instagram)

Dhurandhar First Look: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक आखिरकार रिवील कर दिया गया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक टीज़र वीडियो भी शेयर किया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है और इसमें रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे मंझे हुए कलाकार नज़र आएंगे.फिल्म में रणवीर एक ऐसे किरदार में दिखेंगे जो अब तक उनके करियर का सबसे डार्क, इंटेंस और लेयर्ड रोल माना जा रहा है. टीज़र में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, रहस्य और देशभक्ति के इमोशन की झलक ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर चर्चा को और तेज कर दिया है.

निर्माताओं ने ऐलान किया है कि ‘धुरंधर’ इस साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के दमदार स्टारकास्ट और दिलचस्प प्लॉट को देखते हुए इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ा हिट माना जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर सिंह और आदित्य धर की यह जोड़ी दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाती है. फिलहाल, फर्स्ट लुक ने फैंस की उम्मीदों को काफी ऊंचा कर दिया है.

देखें ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ सिर्फ एक आम स्पाई थ्रिलर नहीं, बल्कि एक विज़ुअली ग्रैंड और इमोशनली चार्ज्ड फिल्म होने का दावा कर रही है. इंडस्ट्री में इसे रणवीर के करियर का गेमचेंजर प्रोजेक्ट भी माना जा रहा है, क्योंकि इस बार वह एक बेहद गंभीर, ग्रे शेड्स वाले किरदार में नज़र आएंगे. साथ ही संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे दमदार अभिनेताओं की मौजूदगी फिल्म को और भी स्पेशल बनाती है. फैंस को अब बेसब्री से 5 सितंबर का इंतज़ार है, जब बड़े पर्दे पर ‘धुरंधर’ का असली जलवा देखने को मिलेगा.