VIDEO: कार के छु जाने पर कांवड़ियों ने सड़क पर मचाया उत्पात, गाड़ी में बैठे लोगों से की मारपीट, हरिद्वार का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@DikshaSingh7522)

हरिद्वार, उत्तराखंड:  हर साल कुछ शहरों से कांवड़ियों के बवाल की घटनाएं सामने आती है. पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश के कई शहरों से कांवड़ियों द्वारा मारपीट और वाहनों को तोड़ने की घटनाएं सामने आई थी. अब ऐसी ही एक घटना एक बार फिर सामने आई है. ये घटना हरिद्वार के मंगलौर से सामने आई है.जहांपर कार के छु जाने से कांवड़ियों ने एक कार में जमकर तोड़फोड़ की और कार में सवार लोगों के साथ मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देख सकते है कि कावड़िए कार में डंडे से तोड़फोड़ कर रहे है और इसके बाद कार में सवार लोग जिनमें महिलाएं और बच्चे भी होते है. इनमें से एक के साथ भी ये लोग मारपीट करते हुए नजर आते है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर @DikshaSingh7522 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Haridwar: गंगा जल को लेकर हुए विवाद में कांवरियों ने टेंपो चालक को बेरहमी से पीटा, सामने आया वीडियो

हरिद्वार के मंगलौर में कांवड़ियों ने की मारपीट

चलती कार से छू गई कांवड़

जानकारी के मुताबिक़ ये घटना बिजौली गांव के पास का है, जहां एक परिवार की कार गलती से एक कांवड़ को छू गई.इसके बाद कांवड़ यात्रा कर रहे युवकों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कार पर लाठियों से हमला कर दिया और शीशे तोड़ने लगे.कार में मौजूद लोग,जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे.ड़कंप मचते ही बाहर निकलने लगे, लेकिन कांवड़ियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था. उन्होंने एक पुरुष सदस्य को पकड़ लिया और कथित रूप से कपड़े फाड़कर बुरी तरह पीटा.

पुलिसकर्मी की सतर्कता से पहुंची मदद

घटना के वक्त वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कोतवाली में सूचना दी. थोड़ी ही देर में पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत करने की कोशिश की.घटना के कुछ घंटे बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दी और कांवड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उनकी कार जानबूझकर रोकी गई, गाली-गलौज की गई और फिर हमला किया गया.पुलिस ने मेरठ निवासी कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.