Viral Video: छोटे से बिल में आराम फरमा रहा था किंग कोबरा, तभी वहां पहुंच गया बिच्छू और फिर जो हुआ…
किंग कोबरा के सामने पहुंचा बिच्छू (Photo Credits: Instagram)

King Cobra vs Scorpion Viral Video: इंटरनेट पर कई बार हमारी नजर ऐसे वीडियोज पर भी पड़ जाती है, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की होती है. खासकर, जंगल की दुनिया में रहने वाले जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों को हैरत में डालते रहते हैं. कई बार जानवरों के बीच की खूनी जंग और शिकार से जुड़े वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं सांपों (Snakes) की बात करें तो इनसे इंसानों के साथ-साथ दूसरे जीव भी खौफ खाते हैं, क्योंकि जहरीले सांपों का जहर किसी को भी मौत के घाट उतारने के लिए काफी होता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बिल में आराम फरमा रहे किंग कोबरा (King Cobra) के सामने अचानक से एक बिच्छू (Scorpion) आ जाता है, इसके बाद जो होता है वो मंजर वाकई देखने लायक है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rijeshkv_80 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 1.54 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- क्या जोरदार भिडंत है. इस पर लोगों ने हैरान करने वाली प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- क्या जोरदार भिडंत है, जबकि कई लोगों ने कमेंट में हर-हर महादेव लिखा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: पेड़ पर चढ़ने के बाद कई फुट ऊपर फन फैलाकर बैठा नजर आया किंग कोबरा, नागराज के विशालकाय आकार ने उड़ाए होश

आराम फरमा रहे किंग कोबरा के सामने जा पहुंचा बिच्छू 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत में किंग कोबरा सांप एक छोटे से बिल में बिल्कुल शांति से बैठा हुआ दिखाई देता है, लेकिन जैसे ही बिच्छू बिल में दाखिल होता है, अचानक से स्थिति बदल जाती है. बिच्छू को बिल में देखकर किंग कोबरा सतर्क हो जाता है और फन फैलाकर उसके सामने खड़ा हो जाता है, जबकि बिच्छू भी बिना डरे उसके सामने डटकर खड़ा दिखाई दे रहा है. सांप की प्रतिक्रिया को देखकर ऐसा लगता है मानों वो यह सोच रहा हो कि यह उसका घर है और उसमें बिच्छू कैसे आ गया?