नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर, 2023 तक जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 India Summit) का आयोजन होने जा रहा है. G20 शिखर सम्मेलन के लिए देश की राजधानी तैयार है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) समेत कई राष्ट्राध्यक्ष इस समिट में शामिल होंगे. ऐसे में दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. साथ ही कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं. दिल्ली में G20 समिट के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस शिखर सम्मेलन में दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह के नेता डिजिटल परिवर्तन, जलवायु वित्तपोषण, सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी), और खाद्य सुरक्षा सहित कई प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और समाधान ढूंढेंगे. G20 Summit 2023: वैश्विक नेताओं की मेजबानी के लिए तैयार है दिल्ली, सुरक्षा से लेकर स्वाद तक... ऐसी हैं तैयारियां.
कहां होगा कार्यक्रम
G20 सम्मेलन के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में तैयारियां की गई हैं. सम्मेलन से जुड़े सारे कार्यक्रमों का आयोजन भारत मंडपम में ही किया जाएगा. इसलिए दिल्ली सरकार ने 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया है. दिल्ली में स्थित केंद्र और राज्य सरकार के सभी विभाग, कार्यालय, संगठन, उपक्रम, निगम, बोर्ड, सांविधिक निकाय, शैक्षणिक संस्थान आदि 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. इनके अलावा सभी निजी कार्यालय, शैक्षणिक और दूसरे संस्थान भी इस दौरान बंद रहेंगे.
दिल्ली में ऐसी है तैयारी
सभी प्रकार के माल वाहन, वाणिज्यिक वाहन, अंतर-राज्यीय बस और स्थानीय सिटी बस, जैसे दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) की बस का सात और आठ सितंबर की मध्यरात्रि से 10 सितंबर की मध्यरात्रि तक मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर परिचालन नहीं होगा.
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा था कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली जिले में दवाओं को छोड़कर सभी ऑनलाइन डिलीवरी सेवाएं बंद रहेंगी. नई दिल्ली और NDMC क्षेत्र में ऑनलाइन खाना मंगवाने जैसी डिलीवरी सेवा नहीं मिलेगी. हालांकि, मेडिकल जांच के लिए घर आकर सैंपल लेने की अनुमति होगी.
साथ ही नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में स्थित सभी वाणिज्यिक बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें, वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे. नई दिल्ली में बाहरी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. यहां डीटीसी, क्लस्टर, भारी वाहनों और निजी बसों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.