जयपुर: राजस्थान (Rajasthan), उत्तराखंड (Uttarakhand) और अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर के कई पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) पर शनिवार शाम को वाहनों की लंबी कतारें तब लग गईं, जब पेट्रोल और डीजल की कमी की अफवाह (Rumor) जंगल में लगी आग की तरह फैली. कई पंप मालिकों को भारी भीड़ के कारण आधी रात में ही अपना पेट्रोल पंप बंद करना पड़ा. भारतीय मानक कच्चा तेल 10 साल के उच्च स्तर पर; लेकिन पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर
राजस्थान में ईंधन की कमी की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्यभर के पेट्रोल पंप दो और चार पहिया वाहनों से खचाखच भर गए. कई लोग फर्जी खबरों पर भरोसा कर शनिवार की आधी रात को ही राज्यभर के पेट्रोल पंपों की ओर अपने वाहन लेकर दौड़ पड़े. इस बीच राजस्थान पेट्रोलियम एसोसिएशन (Rajasthan Petroleum Association) के प्रवक्ता शुभम गुलेचा (Shubham Gulecha) ने स्पष्ट किया कि राज्य में ईंधन की कोई कमी नहीं है.
Uttarakhand| Due to rumours about petrol &diesel shortage, long queues of vehicles formed to refuel vehicles late last night. Instructions given to dept officers from CMO to clarify situation. Orders given to identify&take action against rumour-mongers: Dehradun DM R Rajesh Kumar pic.twitter.com/eCgXSrHBhZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 14, 2022
इसी तरह की अफवाहों के बाद उत्तराखंड के पेट्रोल पंपों पर भी आधी रात के आसपास सैकड़ों दोपहिया और चार पहिया वाहन ईधन भरवाने के लिए उमड़ पड़े. देहरादून (Dehradun) के डीएम आर राजेश कुमार (R Rajesh Kumar) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
कुछ ऐसा ही नजारा गुजरात के प्रमुख शहर अहमदाबाद (Ahmedabad) का भी हुआ. जहां पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा संभावित हड़ताल की अफवाह के कारण शहरभर के पेट्रोल पंपों पर लोग देर रात गाड़ियों में तेल भरवाने पहुंचें. अचानक आधी रात में सैकड़ों वाहनों के आगमन से पंपों की व्यवस्था गड़बड़ हो गई.
पेट्रोल पंपों को भीड़ से निपटने में खासा परेशानी हुई. पंप मालिकों ने लोगों को यह समझाने के लिए कई प्रयास किए कि पेट्रोल पंपों की कोई हड़ताल नहीं होने वाली है. हालांकि, कुछ ही घंटों में स्थिति नियंत्रण में नहीं रही और कई पेट्रोल पंपों को बंद करना पड़ा. दरअसल एक अफवाह यह भी थी कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने भारत को कच्चे तेल (Crude Oil) की आपूर्ति बंद कर दी है.