Forbes Billionaires List 2021: अमेरिका और चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा अरबपति, एशिया में टॉप पर मुकेश अंबानी
जेफ बेजोस, एलन मस्क, मुकेश अंबानी (File Photo)

नई दिल्ली: प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन (Forbes Magazine) ने विश्व के सबसे ज्यादा अमीरों की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि अमेरिका और चीन के बाद भारत में अरबपतियों (Billionaires) की संख्या सबसे अधिक है. दुनिया में अरबपतियों की संख्या के लिहाज से भारत तीसरे पायदान पर है. एलन मस्क ने भारत में मारी एंट्री, बेंगलूरु में Tesla India का कराया रजिस्ट्रेशन

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है, उन्होंने चीन के दिग्गज उद्योगपति जैक मा (Jack Ma) को पछाड़ दिया है. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और एशिया के सबसे धनी बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में 10वें स्थान पर हैं. उन्होंने 84.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ जैक मा से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का ताज छीन लिया है.

अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 50.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अरबपतियों की वैश्विक सूची में 24वें स्थान पर हैं. वह भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है. यहां क्लीक कर देखें फोर्ब्स की पूरी लिस्ट

एमेजॉन (Amazon) के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे आमिर शख्स बने है. दुनिया के अरबपतियों की फोर्ब्स की 35 वीं वार्षिक सूची में उनकी कुल संपत्ति 177 बिलियन डॉलर बताई गयी है. एमेजॉन के अलावा बेजोस एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन, वाशिंगटन पोस्ट के भी मालिक हैं और साथ ही वह कई अन्य निजी कंपनियों में भी निवेश किए हुए हैं.

फोर्ब्स के मुताबिक, बेजोस के बाद सूची में टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) दूसरे पायदान पर है. उनकी कुल संपत्ति 151 बिलियन डॉलर बताई गई है.

फोर्ब्स की सूची के मुताबिक अमेरिका में दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक अरबपति हैं. जिनकी संख्या 724 है. जबकि चीन 698 अरबपतियों के साथ दूसरे स्थान पर है. चीन में पिछले साल अरबपतियों की संख्या 456 थी. वहीं भारत में अरबपतियों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है, जहां कुल 140 अरबपति है. इसके बाद जर्मनी (Germany) और रूस (Russia) का नंबर आता है, जहां क्रमशः 136 और 117 अरबपति है.