Eye Flu: देश के अलग-अलग हिस्सों में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है. हर रोज अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ये खतरा उन लोगों के लिए ज्यादा है जो हर रोज ऑफिस या कॉलेज के लिए ट्रैवल करते हैं. आपको खुद का ख्याल रखना काफी जरूरी है. आई फ्लू आंखों का इन्फेक्शन है। इसे कंजंक्टिवाइटिस, पिंक आई, रेड आई भी कहते हैं. आमतौर की भाषा में इसे आंखों का आना बोलते हैं. आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप आई फ्लू से बच सकते हैं. Eye Flu and Dengue: दिल्ली में आई नई आफत, आई फ्लू और डेंगू के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि
आई फ्लू के लक्षण
-
- आंखों में कीचड़ ज्यादा आना
- आंखों का लाल होना
- सुबह उठने पर आंखों का चिपकना
- आंखों में सूजन
- आंख दर्द की समस्या
- आंख से पानी आना और खुजली
अपने आंखों के ऐसे रखें सुरक्षित
-
-
- बारिश में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें
- ट्रैवलिंग के दौरान आंखों की सेफ्टी के लिए चश्मा जरूर पहनें. ये आखों को चारों तरफ से सुरक्षा प्रदान करके फ्लू से बचाता है.
- साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें. गंदे हाथों से आंखों को छूने से बचें. अपने हाथ को सैनिटाइज करें कोई वस्तु छूने के बाद हाथ धो लें. किसी सतह को छूने से बचें.
- मोबाइल फोन, बैग सभी को नियमित रूप से साफ करते रहें.
- कपड़े, तौलिया, टूथब्रश और मेकअप की चीजों को दूसरे के साथ शेयर न करें
-
आई फ्लू का इलाज
आई फ्लू के लक्षण दिखने पर आप खुद से दवाओं का सेवन न करें. लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. आमतौर पर संक्रमण रोकने के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक दवाओं और ड्रॉप्स का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. हॉट और कोल्ड कंप्रेस से भी इस समस्या में आराम मिलता है.