ट्रंप ने ईरान से 'बिना शर्त आत्मसमर्पण' करने को कहा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

इस्राएल के हमलों से ईरान में अब तक 585 लोग मारे जा चुके हैं. इन हमलों में 1,326 ईरानी घायल भी हुए हैं. इस बात की जानकारी एक मानवाधिकार समूह की ओर से दी गई है.ट्रंप ने ईरान से 'बिना शर्त आत्मसमर्पण' करने को कहा

मोदी ने ट्रंप से कहा, भारत-पाक के बीच मध्यस्थता स्वीकार नहीं

मस्क की स्टारलिंक को मिला लाइसेंस, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की घोषणा

गुजरात में बारिश से 18 लोगों की मौत

12 से 17 जून के बीच एयर इंडिया की 83 फ्लाइट रद्द हुईं

भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया है कि 12 से 17 जून के बीच एयर इंडिया की 83 फ्लाइट रद्द हुईं. इनमें से 66 फ्लाइट, बोइंग 787 विमानों की थीं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मौजूदा समय में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर हर रोज एक हजार से ज्यादा फ्लाइटों का संचालन करती हैं. डीजीसीए ने इन दोनों एयरलाइनों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक भी की है.

डीजीसीए ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि एयर इंडिया के बोइंग 787 विमानों के बेड़े की जांच में कोई बड़ी सुरक्षा चिंता सामने नहीं आई है. “विमान और उनसे जुड़ी रखरखाव की प्रणालियां, मौजूदा सुरक्षा मानकों का पालन करती हुई पाई गई हैं.” दरअसल, एयर इंडिया के पास 33 बोइंग 787 विमान हैं. डीजीसीए ने इनकी सुरक्षा जांच का आदेश दिया था. 17 जून तक इनमें से 24 विमानों की जांच पूरी हो चुकी थी.

ईरान-इस्राएल संघर्ष के चलते कई हवाई क्षेत्र बंद कर दिए गए हैं. इसके चलते बहुत सारी उड़ानों के मार्ग बदले गए हैं, उनमें देरी हुई है और कई फ्लाइट रद्द भी हुई हैं. डीजीसीए ने एयरलाइनों से कहा है कि उन्हें फ्लाइट के रद्द होने या देरी होने की सूचना यात्रियों को "काफी पहले" देनी होगी. इसके अलावा, व्यवधान कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों की रणनीति को अपनाना होगा.

इस्राएल ने फिर किया हमला, अब तक ईरान में मारे गए 585 लोग

इस्राएल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर हमले और तेज कर दिए हैं. बुधवार को तेहरान में तड़के सुबह फिर से धमाकों की आवाज सुनी गई. इस्राएल ने भी माना है कि उसके 50 फाइटर जेटों ने तेहरान पर हमला किया है. अब तक इस्राएल के हमलों से ईरान में 585 लोगों की मौत हुई है. वहीं 1,326 लोग घायल हुए हैं.

ईरान की राजधानी तेहरान को छोड़ बड़ी संख्या में लोग अन्य जगहों पर जा रहे हैं. ईरान की सरकार ने देश में इस्राएल के हमलों में होने वाली मौतों का आंकड़ा देना बंद कर दिया है. यह आंकड़े वॉशिंगटन स्थित एक मानवाधिकार संगठन की ओर से जारी किए गए हैं.

इस मानवाधिकार संगठन ने बताया है कि अब तक इस्राएली हमलों में मारे गए 585 लोगों में से 239 लोगों की पहचान सामान्य नागरिक के तौर पर हुई है. जबकि 126 लोग, सुरक्षा बलों के सदस्य थे. इसी समूह ने साल 2022 में महसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में हुए बड़े स्तर के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों के आंकड़े भी मुहैया कराए थे. संगठन अपने नेटवर्क के कई सूत्रों के जरिए इन आंकड़ों को इकट्ठा करता है.

गुजरात में बारिश से 18 लोगों की मौत

गुजरात में 16 और 17 जून को बारिश संबंधी घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई. राज्य के अधिकारियों ने मंगलवार देर शाम बताया कि बचावकर्मियों ने निचले इलाकों से दर्जनों लोगों को बचाया है. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के सभी जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.

राज्य के आपदा राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बताया कि आंधी-तूफान, बिजली गिरने और खराब मौसम के चलते घर गिरने के चलते 18 लोगों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि राज्य स्थिति को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार है और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए विभागों के बीच समन्वय बढ़ाया जा रहा है.

आलोक कुमार ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में हुई भारी बारिश के मुद्दे पर बैठक बुलाई है और 25 जिलों के कलेक्टरों से बात की है. इस दौरान, पटेल ने जिला कलेक्टरों को ऐसे कदम उठाने के निर्देश दिए जिनसे बारिश संबंधी घटनाओं में जान-माल का नुकसान कम से कम हो.

पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स से की मुलाकात

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में जर्मनी के चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स से मुलाकात की. पीएम मोदी ने चांसलर मैर्त्स को चुनाव में उनकी जीत और पद संभालने की बधाई दी. चांसलर के तौर पर मैर्त्स की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा किए. पीएम मोदी ने कहा कि वे चांसलर मैर्त्स का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

सरकार की प्रेस रिलीज के मुताबिक, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में बरकरार गर्मजोशी को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, हरित और सतत विकास में साझेदारी, हरित ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, नवाचार, शिक्षा और गतिशीलता जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया.

दोनों पक्षों ने भारत-जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने और उसमें विविधता लाने पर सहमति जताई. दोनों नेताओं ने माना कि आतंकवाद दुनियाभर में शांति और स्थिरता के लिए एक प्रमुख खतरा है. इस संबंध में, पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रति जर्मनी द्वारा समर्थन और एकजुटता दिखाने के लिए चांसलर मैर्त्स का धन्यवाद किया.

मोदी ने ट्रंप से कहा, भारत ने नहीं स्वीकार की कोई मध्यस्थता

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच बुधवार को लगभग 35 मिनट लंबी बातचीत हुई. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस बातचीत की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जी-7 बैठक के दौरान पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप की मुलाकात होनी तय थी, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के जल्दी अमेरिका लौटने के चलते ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के आग्रह पर दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई.

मिसरी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वे कनाडा से वापसी में अमेरिका रुक कर जा सकते हैं. पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमों के कारण मोदी ने अपनी असमर्थता व्यक्त की. दोनों नेताओं ने तय किया कि वे निकट भविष्य में मिलने का प्रयास करेंगे… पीएम मोदी ने ट्रंप को क्वाड की अगली बैठक के लिए भारत यात्रा का निमंत्रण दिया, जिसे ट्रंप ने स्वीकार किया और कहा कि वे भारत आने के लिए उत्सुक हैं.”

इस दौरान, पीएम मोदी ने ट्रंप से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बात की. मिसरी के मुताबिक, युद्धविराम के विषय पर पीएम मोदी ने ट्रंप से स्पष्ट रूप से कहा, “इस पूरे घटनाक्रम के दौरान, कभी भी, किसी भी स्तर पर भारत-अमेरिका ट्रेड डील या अमेरिका द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता जैसे विषयों पर बात नहीं हुई थी.”

उन्होंने आगे कहा, “सैन्य कार्रवाई रोकने की बात सीधे भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों सेनाओं के मौजूदा माध्यमों से हुई थी और पाकिस्तान के ही आग्रह पर हुई थी. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने ना कभी मध्यस्थता स्वीकार की थी, ना करता है और ना ही कभी करेगा.” दरअसल पिछले दिनों में ट्रंप ने कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाने का दावा किया है.

भारत में इलॉन मस्क के स्टारलिंक को मिला लाइसेंस

भारत ने इलॉन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक को लाइसेंस दे दिया है. भारत के संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इसके साथ ही भारत ने संचार की नई सीमा को और आगे बढ़ा दिया है. स्टारलिंक, पृथ्वी की निचली कक्षा में मौजूद सैटेलाइटों की मदद से सुदूर इलाकों में तेज इंटरनेट मुहैया कराती है.

भारत के संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि स्टारलिंक की पेरेंट कंपनी स्पेस एक्स के प्रमुख और सीओओ गायने शॉटवेल के साथ उनकी बैठक बहुत उपयोगी रही. शॉटवेल ने भी स्टारलिंक को लाइसेंस दिए जाने की तारीफ की है और इसे यात्रा की जबरदस्त शुरुआत बताया है. स्टारलिंक की लॉन्चिंग के साथ ही भारत में इंटरनेट के दाम के पुराने फॉर्मूले, स्पेक्ट्रम आवंटन जैसे कई मसलों पर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है.

हालांकि, इससे पहले ही भारत के दोनों बड़े टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर जियो और भारती एयरटेल स्टारलिंक का इंटरनेट ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए मार्च में ही स्पेस एक्स के साथ डील की घोषणा कर चुके हैं. मस्क की सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पहले ही भारत में खासी लोकप्रिय है. अब स्टारलिंक के बाद मस्क की इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी टेस्ला भी भारत आने की तैयारी कर रही है.

सुधरते दिख रहे हैं भारत और कनाडा के संबंध

कनाडा में आयोजित जी-7 बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच सहमति बनी कि दोनों देश एक-दूसरे के यहां नए उच्चायुक्तों की तैनाती करेंगे. दरअसल, अक्टूबर 2024 में दोनों देशों ने एक-दूसरे के उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों को निकाल दिया था.

साल 2023 में कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर कनाडाई नागरिक और सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. इसके बाद दोनों देशों के संबंध काफी खराब स्थिति में पहुंच गए थे. हालांकि, मार्क कार्नी के कनाडा का नया प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव कम होता दिख रहा है.

जेन-जी के लड़के-लड़कियों की राजनीतिक राय में बड़ा फर्क

मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कनाडा और भारत दोनों लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित हैं और दोनों देशों के संबंध कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण हैं. मार्क कार्नी ने कहा कि वे भारत के साथ ऊर्जा सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य, सीमापार अपराध पर लगाम और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे मुद्दों पर काम करने की उम्मीद रखते हैं.

ईरान का दावा, इस्राएल पर दागी गईं हायपरसोनिक मिसाइलें

ईरान ने अपने हालिया हमलों के दौरान इस्राएल पर हायपरसोनिक मिसाइलें दागने की बात कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से ईरान से बिना किसी शर्त आत्मसमर्पण करने की मांग के बाद ईरान ने ऐसा किया है.

यह मांग करते हुए भी ट्रंप ने दोहराया कि इस्राएल की ओर से ईरान पर किए जा रहे हमलों में अमेरिका का कोई हाथ नहीं है. लेकिन संघर्ष के लगातार छठवें दिन तक खिंच जाने के बाद उन्होंने ईरान को चेतावनी दी कि उनका धैर्य चुक रहा है. वहीं इस्राएली सेना ने कहा कि उसने तेहरान के बाहर सेंट्रीफ्यूज बनाने वाले एक उत्पादन केंद्र को निशाना बनाया है.

ईरान ने तेल अवीव के निवासियों को हमले के लिए तैयार रहने की धमकी दी है. ईरानी सेना इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने दावा किया है कि उसने इस्राएल पर हाइपरसोनिक मिसाइल फतेह-1 से हमला किया है. हाइपरसोनिक मिसाइलें ध्वनि की गति से पांच गुना ज्यादा तेज रफ्तार से चलती हैं और बीच हवा में रास्ता बदल सकती हैं. इसके चलते इन्हें ट्रैक करके नष्ट करना मुश्किल होता है.