Virat Kohli Becomes Universal Jijaji: इंस्टाग्राम पर यूनिवर्सल जीजाजी बने विराट कोहली, वायरल ट्रेंड में इंफ्लुएंसर्स ने किया अनुष्का शर्मा की बहन होने का दावा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

Virat Kohli Becomes Universal Jijaji on Instagram: आजकल इंस्टाग्राम पर एक नया ट्रेंड (Instagram Trend) जोरों पर चल रहा है और इस लेटेस्ट ट्रेंड में कम चर्चित लोग अपने सेलिब्रिटी फैमिली रिलेशनशिप को हाईलाइट कर रहे हैं. "होलीफनेयरबॉल" (holyfknairball) ट्रेंड के जोर पकड़ने के साथ, कई यूजर अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों से कनेक्शन का दावा कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर इंस्टाग्रामर्स शायद इन एक्टर्स के करीबी रिश्तेदार न हों, लेकिन उनकी रील्स धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. इसी कड़ी में एक इंस्टाग्राम यूजर ने दावा किया है कि वह अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बहन हैं. इस यूजर के एक कमेंट में लिखा था- उनके जीजाजी विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. इसका जवाब इंफ्लुएंसर ने हां में दिया. अपने कमेंट के जरिए इस इफ्लुएंसर ने अनुष्का शर्मा से अपने रिश्ते की पुष्टि की, लेकिन जरा ठहरिए इसमें अभी एक ट्विस्ट है.

अनुष्का शर्मा की बहन होने का दावा करने वाले इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं, खास तौर पर विराट कोहली के बारे में. एक यूजर ने कमेंट कर विराट कोहली का फोन नंबर मांगा है तो दूसरे ने सवाल किया है कि अगर वो उनकी फैमिली से है तो वे उसे फॉलो क्यों नहीं करते? इसका जवाब किसी और ने देते हुए लिखा है- शायद उन्हें पता नहीं कि वह उनकी चचेरी बहन है. वहीं एक यूजर ने लिखा है- इतना झूठ मत बोलो कि तुम इसे संभाल न सको. उधर तिवारी सरनेम वाले एक यूजर ने लिखा है- तो मैं कार्तिक आर्यन तिवारी और अंकित तिवारी का रिश्तेदार हूं. यह भी पढ़ें: विराट कोहली के हमशक्ल लक्षय ठक्राल बने इंस्टाग्राम स्टार, लड़कियां समझ बैठीं असली कोहली, देखिये Videos

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली बने यूनिवर्सल जीजाजी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanu (@tanusharmaaaaaaa)

कमेंट्स का सिलसिला यहीं नहीं थमा. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने पूछा है- बहन, क्या तुम मुझे विराट कोहली का ऑटोग्राफ दिला सकती हो और शायद धोनी का भी? दूसरे ने लिखा है- अपने जीजा को कहो कि रिटायरमेंट से बाहर आ जाओ. किसी और ने कहा- अपने जीजा को कहो कि वह अभी भी एल्गोरिदम को दोष दे सकता है और टेस्ट रिटायरमेंट से वापस आ सकता है. एक अन्य यूजर ने पूछा- क्या आप विराट कोहली के साथ मिलने की व्यवस्था कर सकते हैं? किसी और ने पूछा है कि क्या आप मुझे विराट कोहली के साथ एक सेल्फी दिला सकते हैं?

बता दें कि रील के वायरल होने के बाद इंस्टाग्रामर ने अपनी रील में स्वीकार किया कि वो सिर्फ मजाक कर रही थी. इस रील के सफलतापूर्वक वायरल होने के बाद, अन्य लोगों ने भी अनुष्का शर्मा से संबंधित होने के बारे में इसी तरह के वीडियो बनाने शुरू कर दिए.

इंफ्लुएंसर्स ने किया अनुष्का शर्मा की बहन होने के दावा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vanshika🥀 (@vanshikkaa._.sharma)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi🧿 (@notmansidixit)

गौरतलब है कि इस वायरल ट्रेंड के बाद, कई अन्य युवा इंस्टाग्रामर्स ने मलाइका अरोड़ा और माधुरी दीक्षित से संबंध होने का दावा किया. उनके वीडियो को अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से मजेदार टिप्पणिया मिलीं, जिन्होंने शाहरुख खान और रणवीर सिंह जैसी प्रसिद्ध हस्तियों से संबंधित होने का भी मजाक उड़ाया.