
Bangladesh National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का पहला मुकाबला 17 जून(मंगलवार) से गाले (Galle) के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसके पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 90 ओवर में तीन विकेट खोकर 292 रन बनाए थे. उसके आगे आज दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद ज्यादा खेल नहीं हो सका क्योकि बारिश ने बाधा डाल दिया. वही, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश की टीम ने 151 ओवर में 9 विकेट खोकर 484 रन बना लिए हैं. बारिश से बाधित दूसरे दिन का खेल, चाय ब्रेक तक बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर बनाए 423 रन; श्रीलंका को विकेट की तलाश, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड
कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को बल्लेबाज़ों ने बखूबी साबित किया, खासकर मोमिनुल हक ने जबरदस्त धैर्य के साथ 148 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। हालांकि शुरुआत में टीम ने जल्द ही 3 विकेट खो दिए थे, लेकिन फिर शंतो (163 रन) और मोमिनुल के बीच 264 रनों की साझेदारी ने पारी को संवार दिया. इस साझेदारी ने श्रीलंका के गेंदबाजों को थका डाला और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
श्रीलंकाई गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ी. थरिंडु रत्नायाके ने सबसे लंबा स्पैल फेंका और 49.2 ओवर में 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए, हालांकि उन्होंने 196 रन लुटाए. वहीं असिथा फर्नांडो ने 3 विकेट झटके, जबकि मिलान रत्नायाके को भी 3 सफलताएं मिलीं. अनुभवी प्रभात जयसूर्या ने 48 ओवर की गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इन हालात में यह साफ दिखा कि श्रीलंका की गेंदबाजी मोमिनुल और शंतो जैसे टिकाऊ बल्लेबाजों के सामने बेअसर रही. वहीं विकेटकीपर लिटन दास और ऑलराउंडर मीराज ज्यादा योगदान नहीं दे सके.
बांग्लादेश की रणनीति साफ थी. लंबी बल्लेबाजी कर श्रीलंका पर दबाव बनाना और पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर विपक्ष को थकाना. स्टंप्स के समय हसन महमूद और नईम हसन नाबाद हैं और तीसरे दिन टीम 500 के पार जाने की कोशिश करेगी. श्रीलंका के लिए यह मैच अब भी खुला है, लेकिन उन्हें अपनी बल्लेबाजी में विशेष सतर्कता और संयम दिखाना होगा क्योंकि पिच अब धीरे-धीरे टर्न लेना शुरू कर रही है. मैच का तीसरा दिन निर्णायक हो सकता है, जहां यह तय होगा कि बांग्लादेश इस मैच पर पूरी तरह पकड़ बना पाता है या श्रीलंका वापसी करता है.