'बातचीत के लिए अब बहुत देर हो चुकी': ईरान पर ट्रंप का बड़ा बयान, बोले अब कुछ बड़ा होगा
Donald Trump | X

ईरान और इजरायल के बीच जारी भीषण संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया. उनसे जब पूछा गया कि क्या अमेरिका इजरायल के ईरान पर हो रहे हमलों में शामिल होगा, तो उन्होंने कहा, "मैं कर सकता हूं, नहीं भी कर सकता हूं. कोई नहीं जानता मैं क्या करूंगा." इस अस्पष्ट लेकिन धमकी भरे बयान ने मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा दिया है. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि ईरान ने व्हाइट हाउस में बातचीत की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि "अब बात करने के लिए बहुत देर हो चुकी है."

ईरान सरेंडर नहीं करेगा; खामेनेई की डोनाल्ड ट्रंप को सीधी चेतावनी, अमेरिका युद्ध में कूदा तो...

ट्रंप ने कहा कि अगले सप्ताह कुछ "बड़ा कदम" उठाया जा सकता है, शायद एक हफ्ते से भी पहले. उन्होंने यह भी कहा, "अब और एक हफ्ते पहले के हालात में बड़ा फर्क है."

खामेनेई को कहा "गुड लक"

डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी कहा कि वे हमले जारी रखें. वहीं जब ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला अली खामेनेई के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "गुड लक!" ट्रंप ने साफ किया कि अब ईरान के साथ धैर्य खत्म हो चुका है, और अमेरिका अब सख्त रवैया अपनाएगा.

ट्रंप का खुलासा: "हमें पता है खामेनेई कहां छिपे हैं"

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अमेरिका को खामेनेई के छिपने की जगह का पता है. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि "अभी के लिए उन्हें मारने का इरादा नहीं है", लेकिन यह चेतावनी दी कि अमेरिका की सहनशीलता अब जवाब दे रही है. साथ ही उन्होंने फिर दोहराया कि ईरान को बिना शर्त आत्मसमर्पण करना होगा और उसके पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए.

ईरान नहीं करेगा सरेंडर: खामेनेई

ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनेई ने अमेरिका को स्पष्ट चेतावनी दी. उन्होंने कहा, "ईरानी राष्ट्र कभी भी झुकेगा नहीं. अगर अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप करता है तो उसे ऐसा नुकसान होगा जो भरपाई योग्य नहीं होगा." उन्होंने कहा कि ईरानी जनता को धमकी की भाषा में समझाना "बेवकूफी" है, और इतिहास गवाह है कि ईरान ने हमेशा थोपे गए युद्ध और शांति दोनों का डटकर सामना किया है.

युद्ध का छठा दिन: 600 से ज्यादा मौतें, ईरान पर भारी हमला

ईरान और इजरायल के बीच यह संघर्ष छठे दिन में प्रवेश कर चुका है. अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 585 ईरान में ही मारे गए हैं. ईरान ने दावा किया कि उसने पहली बार Fattah-1 हाइपरसोनिक मिसाइल इजरायल पर दागी है, जबकि तेल अवीव में धमाके सुने गए. इजरायल ने कहा कि अब तक ईरानी हमलों में 24 नागरिकों की मौत और 1300 से ज्यादा घायल हुए हैं.

तेहरान पर हमला, खुफिया एजेंसी मुख्यालय भी निशाने पर

इजरायल ने बुधवार को अपने जवाबी हमलों में तेहरान के कई हिस्सों को निशाना बनाया. इसके अलावा इज़राइली सेना ने दावा किया कि उन्होंने ईरान की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के मुख्यालय पर भी हमला किया है.