
England National Cricket Team vs India National Cricket Team Test Series 2025: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले(Headingley) में खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इस टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जो रूट, बेन डकेट, ओली पोप जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ों के साथ-साथ हैरी ब्रूक और विकेटकीपर जैमी स्मिथ जैसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें: विराट कोहली से राहुल द्रविड़ तक, इन कप्तानों ने इंग्लैंड में किया है राज, देखिए इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में सबसे सफल भारतीय कप्तानों की सूची
वहीं गेंदबाज़ी विभाग में शोएब बशीर, जोश टंग, ब्रायडन कार्स और क्रिस वोक्स को जगह दी गई है. वॉरविकशायर के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को दिसंबर 2023 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. उनकी वापसी से इंग्लैंड को गेंद और बल्ले दोनों में गहराई मिलेगी.
डरहम के तेज़ गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स अब तक पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन यह पहला मौका होगा जब वह घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. उनकी मौजूदगी इंग्लैंड की पेस यूनिट को मजबूती देगी. टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि ओली पोप को एक बार फिर तीसरे नंबर पर मौका मिलेगा, जबकि जैकब बेटेल को टीम में जगह नहीं मिली है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर