IND vs ENG Test Series 2025: विराट कोहली से राहुल द्रविड़ तक, इन कप्तानों ने इंग्लैंड में किया है राज, देखिए इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में सबसे सफल भारतीय कप्तानों की सूची
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team Test Series 2025: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले(Headingley) में खेला जाएगा. इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र की भी शुरुआत होगी. इस बार टीम इंडिया की अगुवाई युवा और होनहार बल्लेबाज़ शुभमन गिल कर रहे हैं, जिनके लिए यह एक बड़ी अग्निपरीक्षा साबित होगी. पिछले एक दशक में भारत को इंग्लैंड की धरती पर खास सफलता नहीं मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया में इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगी इंट्री, यहां देखें भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

लेकिन अगर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में झांका जाए, तो कुछ कप्तानों ने अपने साहसिक नेतृत्व और रणनीतिक सोच के दम पर इंग्लैंड में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. चाहे वो अजित वाडेकर का 1971 का यादगार दौरा हो या विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी हर कप्तान ने एक अलग दौर में इंग्लैंड में भारतीय टीम की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है. आईए उन 5 सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तानों पर एक नज़र डालते हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टीम इंडिया को गौरव दिलाया.

1. अजित वाडेकर – 1971

  • सीरीज़ परिणाम: भारत ने 3 मैचों की सीरीज़ 1-0 से जीती
  • इंग्लैंड में जीते टेस्ट: 1

1971 में अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया. यह भारत की इंग्लैंड में पहली टेस्ट जीत और पहली सीरीज़ जीत थी. ओवल टेस्ट में भगवत चंद्रशेखर की फिरकी ने अंग्रेज़ों की कमर तोड़ दी थी. उस दौर में भारत की टीम अनुभव में सीमित थी, लेकिन वाडेकर ने सुनील गावस्कर जैसे मैच विनर्स पर भरोसा दिखाया और एक नई मिसाल कायम की.

2. कपिल देव – 1986

  • सीरीज़ परिणाम: भारत ने 3 मैचों की सीरीज़ 2-0 से जीती
  • इंग्लैंड में जीते टेस्ट: 2

कपिल देव के नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड में सबसे दमदार प्रदर्शन किया। लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में जीत के साथ भारत ने 2-0 से सीरीज़ अपने नाम की. कपिल ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाई, लेकिन साथ ही चेतन शर्मा और दिलीप वेंगसरकर जैसे खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन भी निकलवाया. यह एक टीम के तौर पर भारत की सबसे संतुलित जीतों में से एक थी.

3. सौरव गांगुली – 2002

  • सीरीज़ परिणाम: 4 मैचों की सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ
  • इंग्लैंड में जीते टेस्ट: 1

दादा यानी सौरव गांगुली ने भारतीय टीम में आत्मविश्वास और आक्रामकता का नया दौर शुरू किया. 2002 की Headingley टेस्ट जीत को आज भी याद किया जाता है, जब गांगुली ने ग्रीन टॉप पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करने का साहसिक फैसला लिया. राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और खुद गांगुली की पारियों ने भारत को निर्णायक बढ़त दिलाई. भले ही सीरीज़ ड्रॉ रही, लेकिन यह मानसिक रूप से भारतीय टीम के लिए एक बड़ी जीत थी.

4. राहुल द्रविड़ – 2007

  • सीरीज़ परिणाम: भारत ने 3 मैचों की सीरीज़ 1-0 से जीती
  • इंग्लैंड में जीते टेस्ट: 1

द्रविड़ की शांत और समझदार कप्तानी ने 21 वर्षों बाद भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीत दिलाई. 2007 में ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में ज़हीर खान की घातक स्विंग गेंदबाज़ी के दम पर भारत ने मैच जीता. इस जीत के पीछे द्रविड़ की रणनीतिक सूझबूझ और सीनियर खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा. उनकी कप्तानी में भारत ने अंग्रेज़ी परिस्थितियों को बखूबी समझा और उसी के मुताबिक खेल दिखाया.

5. विराट कोहली – 2018 और 2021

  • सीरीज़ परिणाम:

    • 2018: भारत 1-4 से हारा
    • 2021: भारत 2-1 से आगे, अंतिम टेस्ट COVID-19 के कारण स्थगित

  • इंग्लैंड में जीते टेस्ट: 2

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में जीत तो कम दर्ज की, लेकिन टीम का आत्मविश्वास, आक्रामकता और प्रतिस्पर्धा का स्तर ऊंचा रहा. 2018 में भारत ने भले ही सीरीज़ 1-4 से गंवाई, लेकिन कोहली ने 590+ रन बनाकर अपने इंग्लैंड में खराब रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. 2021 में लॉर्ड्स और द ओवल में मिली जीत ने भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई थी, लेकिन अंतिम टेस्ट COVID-19 के चलते नहीं हो पाया. कोहली ने भारत को विदेशों में लड़ने की नई पहचान दी.