
Kal Ka Mausam, 19 June 2025: देश के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय रहेगा. दक्षिण भारत में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. केरल, कर्नाटक और गोवा जैसे राज्यों में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. ये राज्य फिलहाल मानसून का सबसे मजबूत प्रभाव देख रहे हैं.
बात करें कल के मौसम की तो 19 जून को उत्तराखंड, हिमाचल के पहाड़ों से लेकर दिल्ली से दक्षिण भारत तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. आइये जानते हैं कल देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
दिल्ली और एनसीआर में 19 जून को मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के आसार हैं, खासकर शाम के समय. अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 24 जून तक क्षेत्र में लगातार बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के आसार बने हुए हैं.
गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश का कहर
गुजरात में कम दबाव के क्षेत्र के कारण भारी बारिश हो रही है. इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. राजस्थान में भी मानसून ने सात दिन पहले दस्तक दी है. बाड़मेर, जोधपुर और जयपुर से होते हुए मानसून की उत्तरी सीमा गुजर रही है. 20 जून तक राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी और मूसलधार बारिश की चेतावनी है.
हिमाचल प्रदेश में भी येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने सिरमौर और मंडी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर बाकी 12 जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.
बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक
बिहार के 8 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी मानसून जल्द ही दस्तक देगा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में पटना, भोपाल और पूर्वी यूपी में मानसून सक्रिय हो जाएगा. इससे इन राज्यों में खेती और जलसंचय को मजबूती मिलेगी.
महाराष्ट्र: मुंबई से सतारा तक भारी बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश जारी है. रत्नागिरी, पुणे, सतारा, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मुंबई में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में कमी आई है और गर्मी से राहत मिली है.