
नई दिल्ली: एयर इंडिया ने 18 जून 2025 को तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अचानक रद्द कर दिया. ये उड़ानें टोरंटो, दुबई और बाली के लिए थीं. एयरलाइन ने इसकी वजह तकनीकी खराबी, रखरखाव और सुरक्षा कारणों को बताया. खास बात यह रही कि दो उड़ानों में यात्री पहले ही विमान में बैठ चुके थे, जिन्हें बाद में उतारना पड़ा. टोरंटो से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI188 को रखरखाव लंबा खिंचने और उसके कारण क्रू की ड्यूटी समयसीमा पार हो जाने के कारण रद्द किया गया. यात्री विमान में सवार हो चुके थे, लेकिन बाद में उन्हें उतारकर फ्लाइट कैंसिल कर दी गई.
Ahmedabad Plane Crash: क्या डबल इंजन फेल होने से क्रैश हुआ Air India का विमान? PIB ने बताया सच.
वहीं दुबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI996 को भी तकनीकी कारणों से रद्द करना पड़ा. इस फ्लाइट के यात्री भी विमान में सवार हो चुके थे, लेकिन उड़ान से पहले ही उन्हें नीचे उतारना पड़ा.
दिल्ली-बाली उड़ान: ज्वालामुखी विस्फोट के कारण मिड-वे में वापसी
दिल्ली से बाली जा रही फ्लाइट AI2145 को आधे रास्ते से ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा. वजह थी बाली एयरपोर्ट के पास ज्वालामुखी विस्फोट की खबर, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता था. फ्लाइट दिल्ली में सुरक्षित लैंड कर गई और सभी यात्रियों को उतार दिया गया.
यात्रियों के पास रिफंड और दोबारा बुकिंग का विकल्प
एयर इंडिया ने सभी यात्रियों को फुल रिफंड या फ्री री-शेड्यूलिंग का विकल्प दिया है. एयरलाइन की टीम यात्रियों को जल्द से जल्द उनकी मंज़िल तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर रही है.
बोइंग 787 विमानों की जांच के बाद उड़ानों पर असर
12 जून को हुए बोइंग 787-8 विमान हादसे, जिसमें 241 लोगों की जान गई थी. इस भीषण हादसे के बाद DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया के 787 बेड़े पर विशेष निगरानी शुरू कर दी थी. इसके बाद से 12 से 17 जून तक 66 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं. हालांकि DGCA ने समीक्षा बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि एयर इंडिया के विमानों और मेंटेनेंस सिस्टम में कोई बड़ी सुरक्षा चूक नहीं पाई गई है, लेकिन इंजीनियरिंग, संचालन और ग्राउंड हैंडलिंग में बेहतर समन्वय की आवश्यकता जताई है.
एयर इंडिया ने बताया कि बोइंग 787 विमानों पर निगरानी, मौसम की खराबी और एयरस्पेस प्रतिबंधों के चलते आने वाले दिनों में और भी कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है.