नई दिल्ली: नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) मौजूदा वर्ष में ईपीएफ ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. खबरों की मानें तो जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते तक ईपीएफओ (EPFO) बढ़ोतरी का ऐलान करने वाला है. अगर EPF पर ब्याज दर बढ़ते है तो तक़रीबन 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को फायदा मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक EPF पर ब्याज दर बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. अगर किसी वजह से स्थिति ख़राब भी होती है तो मौजूदा ब्याज दर में बलवान नहीं किया जाएगा और वर्तमान ब्याज दर 8.55 फीसदी बरकरार रखा जाएगा. हालांकि इस बात की पुष्टी अधिकारिक तौर पर किसी ने भी नहीं की है. लेकिन महंगाई दर घटने के कारण वेतनभोगी कर्मचारियों को EPF पर मिलने वाला वास्तविक ब्याज बढ़ने के पूरे आसार नजर आ रहे है.
एक रिपोर्ट में EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्य के हवाले से बताया गया है कि की ईपीएफ ब्याज दरों में कटौती की संभावना काफी कम है. यह सब ईपीएफओ सब्सक्रइबर्स को मिलने वाला रिटर्न बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.
यह भी पढ़े- EPFO का बड़ा फैसला, नौकरी जाने के महज इतने दिन बाद निकाल सकेंगे 75 फीसदी तक राशि
गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने मई महीने में वित्त वर्ष 2017-18 के लिए EFP पर 8.55% ब्याज देने की मंजूरी दी थी. जिसके बाद ईपीएफओ ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को खाताधारकों के खाते में ब्याज क्रेडिट करने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया. दरअसल ईपीएफओ के केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड ने पिछले साल फरवरी में हुई बैठक में EFP पर 8.55% की दर से ब्याज देने का फैसला किया था, जो कि 2012-13 के बाद से EFP पर मिलने वाला सबसे कम ब्याज है.