कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी राहत की खबर सामने आई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ईपीएफओ 3.0 लॉन्च करने जा रहा है. यह एक एडवांस और शक्तिशाली आईटी प्लेटफॉर्म होगा, जिसके जरिए कर्मचारियों को बैंक जैसी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी.
जून 2025 से लागू हो सकती है नई सुविधा
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने पिछले महीने जानकारी दी थी, कि यह नई सेवा जून 2025 से लागू की जा सकती है. इसके बाद कर्मचारियों को किसी भी मुश्किल समय में पीएफ (PF) निकालने के लिए महीनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. नियमों के अनुसार जब जरूरत हो, कर्मचारी अपने पीएफ का पैसा आसानी से निकाल सकेंगे और ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. सरकार के मुताबिक, ईपीएफओ 3.0 एक भरोसेमंद और यूज़र-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म होगा, जिससे देश के 9 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को आसान और झंझट-मुक्त सुविधाएं मिलेंगी.
ईपीएफओ 3.0 में क्या-क्या नए बदलाव होंगे?
ईपीएफओ 3.0 के आने से पीएफ से जुड़ी कई सुविधाएं पहले से आसान और तेज़ हो जाएंगी. अब पीएफ निकालने की प्रक्रिया बहुत सरल हो जाएगी और आपका क्लेम जल्दी पास हो जाएगा, क्योंकि अब इसमें मैन्युअल हस्तक्षेप बहुत कम होगा. क्लेम अप्रूव होने के बाद आप सीधे एटीएम कार्ड (ATM Card) से अपना पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे, जैसे बैंक से पैसे निकालते हैं.
इस नए डिजिटल सिस्टम में अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन मिल सकेगी और हर बार नई एप्लिकेशन देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा ईपीएफओ अब अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Bima Yojana) जैसी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को भी जोड़ने की तैयारी में है, जिससे असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को भी पेंशन और बीमा का लाभ मिल सकेगा.
साथ ही, ओटीपी (OTP) आधारित वेरिफिकेशन की सुविधा से अब लंबी और जटिल प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी. कर्मचारी अपनी जानकारी में बदलाव तेजी से और सुरक्षित तरीके से कर सकेंगे. ईपीएफओ 3.0 कर्मचारियों के लिए वाकई में एक बड़ा और फायदेमंद बदलाव लेकर आ रहा है.
ईएसआईसी भी करने जा रहा बड़ा बदलाव
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भी अपनी सेवाएं अपग्रेड कर रहा है. जल्द ही ईएसआईसी के लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत सरकारी, निजी और चैरिटेबल अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकेंगे.
फिलहाल करीब 18 करोड़ लोग ईएसआईसी की 165 हॉस्पिटलों में इलाज करवाते हैं, लेकिन इन अस्पतालों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने के बाद कर्मचारियों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी.













QuickLY