DDA ने शुरू की अपना घर आवास योजना 2025, पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जाएंगे 7500 फ्लैट, जानें डिटेल्स
DDA Launches Third Housing Scheme

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इस साल की अपनी तीसरी हाउसिंग स्कीम ‘अपना घर आवास योजना 2025’ (Apna Ghar Housing Scheme 2025) को लॉन्च कर दिया है. इस योजना के तहत नरेला, लोकनायकपुरम और सिरासपुर में कुल 7,500 फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं.

पहले दिन की बुकिंग स्थिति

योजना की शुरुआत के पहले ही दिन कुल 452 फ्लैट बुक किए गए है. नरेला में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 209 फ्लैट, निम्न आय वर्ग (LIG) के 136 फ्लैट, मध्यम आय वर्ग (MIG) के 3 फ्लैट और उच्च आय वर्ग (HIG) के 6 फ्लैट बुक हुए है. वहीं, लोकनायकपुरम में 37 निम्न आय वर्ग और 48 मध्यम आय वर्ग के फ्लैट की बुकिंग हुई है. सिरासपुर में भी 13 निम्न आय वर्ग के फ्लैट बुक किए गए है.

कहां कितने फ्लैट उपलब्ध हैं?

इस योजना के तहत सिरासपुर में 564 निम्न आय वर्ग के फ्लैट उपलब्ध हैं. लोकनायकपुरम में 150 निम्न आय वर्ग और 96 मध्यम आय वर्ग के फ्लैट दिए जा रहे हैं. वहीं, नरेला में सबसे ज़्यादा फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 694 फ्लैट, निम्न आय वर्ग के 5,384 फ्लैट, मध्यम आय वर्ग के 386 फ्लैट और उच्च आय वर्ग के 226 फ्लैट बुक हुए है.

यह भी पढ़े-1 जून से बदल जाएंगे नियम: क्रेडिट कार्ड, ATM, LPG और FD, जानें कौन-कौन से चार्ज होंगे महंगे

डिस्काउंट की सुविधा

इस योजना में फ्लैट्स पर अच्छी छूट भी दी जा रही है. नरेला, लोकनायकपुरम और सिरासपुर में निम्न आय वर्ग के फ्लैट्स पर 25% तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा नरेला में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, मध्यम आय वर्ग और उच्च आय वर्ग के लिए फ्लैट्स पर 15% की छूट दी जा रही है. लोकनायकपुरम में मध्यम आय वर्ग के फ्लैट्स पर भी 15% की छूट का लाभ उठाया जा सकता है.

कौन कर सकता है आवेदन?

यह योजना सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है, बशर्ते उनकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी जरुरी है. इसमें फ्लैट्स की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जा रही है, यानी जो पहले आवेदन करेगा, उसे पहले फ्लैट मिलेगा.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

फ्लैट्स की बुकिंग केवल डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है. बुकिंग के लिए निम्नलिखित राशि का भुगतान करना होगा:

श्रेणी बुकिंग अमाउंट
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 50,000 रुपये
निम्न आय वर्ग (LIG) 1,00,000 रुपये
मध्यम आय वर्ग (MIG) 4,00,000 रुपये
उच्च आय वर्ग (HIG) 10,00,000 रुपये

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख

इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2025 रखी गई है. हालांकि, अगर जरूरत हुई तो डीडीए इस तारीख को आगे भी बढ़ा सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ उठा सकें.

इस योजना के अंतर्गत आने वाले फ्लैट्स पूरी तरह से विकसित इलाकों में हैं, और छूट के साथ यह घर मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के लिए एक अच्छा मौका हो सकते हैं.