Elephant Attack: उत्सव में भड़का हाथी, महावत की कुचलकर ले ली जान, केरल के पलक्कड़ की भयावह घटना (Watch Video )
Credit-(X,@ians_india)

पलक्कड़, केरल: केरल में पलक्कड़ जिले के कुट्टनाड से दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. यहां ‘नेरचा’ उत्सव के दौरान एक हाथी ने अचानक उत्पात मचाना शुरू कर दिया. वह गुस्से में आ गया और अपने ही महावत की जान ले ली. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाथी के उत्पात मचाने से महावत की मौत हो गई और एक अन्य शख्स घायल हो गया. पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो देखने में काफी भयावह है. वीडियो में देख सकते है की किस तरह से हाथी पैरों से महावत को कुचल रहा है और जिस समय वह महावत को कुचल रहा होता है, उस दौरान ऊपर भी कुछ लोग बैठे होते है. इस वीडियो को सोशल मीडिया ' @ians_india नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: गुस्सैल हाथी ने अपने ही महावत को बेरहमी से कुचलकर मौत के घाट उतारा, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

हाथी ने महावत पर किया हमला 

अपने ही महावत की बेरहमी से ली जान

पीटीआई के मुताबिक़ पुलिस ने बताया की घटना गुरुवार रात साढ़े 10 बजे की है. बताया जा रहा है की स्थानीय निवासी के मुताबिक़ कुट्टनाड शुहादा मखम मस्जिद में सुपुर्द-ए-खाक किए गए संतों की याद में प्रतिवर्ष ‘नेरचा’ समारोह आयोजित किया जाता है. इसी दौरान ये हादसा हुआ . इस उत्सव में वल्लमकुलम नारायणन कुट्टी नाम के हाथी के हमले में कोट्टायम के रहनेवाले कुंजुमन की मौत हो गई.

घटना देखकर मची अफरा तफरी

बताया जा रहा है की हाथी पर चार लोग सवार थे, जब हाथी ने एक पर हमला किया तो तीन लोग ऊपर बैठे हुए,एक को कुचलने के बाद हाथी ने बाकियों को नीचे गिरा दिया. ये खौफनाक मंजर देखकर कई लोगों की रूंह काप गई.