
Aamir Ali Celebrates Holi with Mystery Woman: टीवी अभिनेता आमिर अली, जो SAB TV के पॉपुलर शो 'FIR' से जाने जाते हैं, एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्हें एक मिस्ट्री गर्ल के साथ थिएटर से बाहर आते हुए देखा गया था, और अब उनका होली सेलिब्रेशन वीडियो वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि अंकिता कुकरेती हैं, जो आमिर अली की रुमर्ड गर्लफ्रेंड बताई जा रही हैं. Holi 2025: होली के रंग में डूबे टीवी सितारे, देवोलीना भट्टाचार्यजी ने पति के साथ तो गुरमीत चौधरी ने परिवार संग मनाया रंगों का त्योहार (View Pics and Watch Video)
इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में आमिर अली को अंकिता कुकरेती के साथ होली खेलते हुए देखा गया. वीडियो में आमिर अंकिता के चेहरे पर रंग लगाते हुए नजर आए. आमिर ने ग्रे टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहना था, जबकि अंकिता ब्लैक ब्रालेट, ओपन शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स में दिखीं. हालांकि, दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है, लेकिन आमिर ने अब तक अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है.
आमिर अली ने कथित गर्लफ्रेंड अंकिता कुकरेती के साथ खेली होली
View this post on Instagram
कौन हैं अंकिता कुकरेती?
अंकिता कुकरेती मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स ऋतिक रोशन और विवेक ओबेरॉय के साथ भी काम किया है. अंकिता की उम्र आमिर अली से 16 साल कम बताई जा रही है. आमिर अली फिलहाल 43 साल के हैं. अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 2.91 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
अंकिता कुकरेती का आईजी पोस्ट
View this post on Instagram
संजिदा शेख से तलाक के बाद आमिर अली को मिला प्यार
फरवरी 2025 में आमिर अली ने ETimes को दिए एक इंटरव्यू में अपने नए रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, "पिछले साल मैं बहुत से लोगों से मिला, लेकिन जब भी कुछ होता, मैं भाग जाता था. मुझे लगने लगा था कि मैं अब रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं हूं. लेकिन फिर अचानक सब कुछ बदल गया. यह सब सिर्फ एक हफ्ते में हो गया. मुझे समझ आया कि मैं इस लड़की को पसंद करता हूं."
हालांकि, आमिर अली ने अपनी पार्टनर का नाम नहीं बताया था, लेकिन अब वायरल वीडियो के बाद फैंस यह मान रहे हैं कि वह लड़की अंकिता कुकरेती ही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आमिर इस रिश्ते पर कब ऑफिशियल बयान देते हैं.